नई दिल्ली/पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus Espionage Controversy) पर कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. इस संस्था की पैरंट ऑर्गेनाइजेशन एनएसओ (NSO) ने कह दिया है कि हमारे अधिकतर क्लाइंट वेस्टर्न वर्ल्ड के हैं. कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी दल जानबूझकर इस मुद्दे पर संसद में हंगामा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पेगासस रिपोर्ट पर नीतीश- ये सब गंदी बात है, किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं
''भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है. विपक्षी दल इस अंतरराष्ट्रीय साजिश में भागीदार हो गए हैं और बस इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि हमारे देश की बदनामी हो. चीन का मामला हो या पुलवामा की घटना हो या किसान आंदोलन से जुड़ा टूल किट का मामला हो, हमेशा विदेशी ताकतों का समर्थन कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किया है.''- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
संजय जायसवाल ने कहा कि किसान और कोविड-19 के मुद्दे पर सदन में चर्चा करने की बजाए कांग्रेस ऐसे मुद्दों को उठा रही है, जिसमें कोई दम नहीं है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस 22 तारीख को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी. हर तरह से जनता को गुमराह करने की कोशिश विपक्षी दल कर रहे हैं.
बता दें कि पेगासस जासूसी विवाद मामले का खुलासा होने के बाद से विपक्षी दल संसद में लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग की है. विपक्षी दलों ने पत्रकारों, नेताओं मंत्रियों, न्यायाधीशों की इजराइली पेगासस स्पाइवेयर से जासूसी कराए जाने के आरोपों पर गहन जांच की मांग की है.
कांग्रेस का कहना है कि सरकार को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि उसने पेगासस स्पाइवेयर खरीदा है या नहीं. बता दें कि एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने रविवार को बताया कि स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए भारत में नेताओं, मंत्रियों, पत्रकारों समेत 300 लोगों के सत्यापित मोबाइल नंबर को निशाना बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- पेगासस की जासूसी नई नहीं, 125 साल से हो रही है फोन टैपिंग, सरकारों पर लगते रहे हैं इल्जाम
ये भी पढ़ें- पेगासस विवाद : कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने में किसकी भूमिका ?