पटना: भारतीय जनता पार्टी मिशन 2020 की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी की ओर से नेताओं को चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव के रूपरेखा और विधायकों को जरूरी निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर विधायकों को सावधानी बरतने को कहा.
'सक्रिय हो जाये विधायक'
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में तमाम विधायकों को आमंत्रित किया गया था. विधायक के अलावा बिहार बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित तमाम नेता बैठक में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. उन्होंने बूथ स्तर की कमेटी से लेकर मंडल स्तर की कमेटी के गठन को लेकर भी विधायकों को सक्रिय हो जाने को कहा.
'कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं'
कोरोना वायरस ने बिहार में नेताओं की परेशानी भी बढ़ा दी है. विधायक दल की बैठक में भी कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई. वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधायकों से कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. मंगल पांडे ने विधायकों को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने विधायकों को कहा कि वह जहां कहीं भी रहे, सावधानी बरतें. सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से या फिर हाथ मिलाने से परहेज करें. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी नेताओं ने बिहार में होली मिलन समारोह स्थगित करने का फैसला लिया है.