पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में विरोध के स्वर उठ रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं भाजपा ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि कोई असंतुष्ट नहीं है. पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है.
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अगड़ी जाति के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. पार्टी के कई नेता अगड़ी जाति को उपेक्षित रखने के आरोप लगा रहे हैं. मंत्रीपद नहीं मिलने पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से बातचीत की.
ये भी पढ़ें:- नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 10 एजेंडों पर लगी मुहर
सबको संतुष्ट करना संभव नहीं
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब चीजें तात्कालिक हैं. धीरे-धीरे सब शांत हो जाएंगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है. इस वजह से मंत्रीमंडल विस्तार में देरी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सब को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ मौका नहीं दिया जा सकता है.