पटना: प्रदेश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. ऐसे में सूबे में सियासी उमस काफी बढ़ गई है. जिसका फायदा कई दल और संगठन उठा रहे हैं.
इसी क्रम में भाजपा नेता संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट लिख लोगों को शांति और सद्भाव से एक साथ रहने की अपील की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा की 'वर्तमान समय में देश एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है. ऐसे में यह बात तय करने का समय आ गया है कि हम अपने देश की संस्कृति की रक्षा करने वालों में से है, या फिर चुप रहकर तमाशा देखने वालों में से हैं '.
'एनआरसी के खिलाफ फैलाया जा रहा भ्रम'
भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कहा कि 'हमारे देश में अतिथि देवो भव: की अपनी महान परंपरा रही है. ऐसे में यह सोचने का समय आ गया है कि हम शरणागतों की रक्षा करने वालों में से है या फिर देश की अस्मिता और उदारता पर कुठाराघात करने वाले आक्रांताओं की सोच वाले लोगों में से एक है'. उन्होंने शोशल साइट के जरिए कहा कि 'वर्तमान समय की मांग एकता है. एनआरसी के खिलाफ देश में भ्रम फैलाया जा रहा है, इसलिए एक साथ मिलकर झूठ बोलने वालों के चेहरे से नकाब खींच फेंकने का समय आ चुका है.'
'साजिशों का मिलेगा मुंहतोड़ जबाब'
संजय जायसवाल ने कहा कि 'देश में एनआरसी कानून के खिलाफ झुठ फैलाया जा रहा है. इसलिए यह समय देश में नफरत फैलाने वाले लोगों और उनकी ओर से चलायी जा रही साजिशों का मुहतोड़ जवाब देने का है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में चलाये जा रहे ट्वीटथॉन ( शोशल मीडिया कैंपेन ) में शामिल होकर इस कानून के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करें.'