ETV Bharat / state

One Nation One Election: 'तेजस्वी यादव ने जीवन भर One Income ही किया..' संजय जायसवाल का हमला

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सियासत चरम पर है. तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन से पहले वन इनकम करने की मांग की है. इसपर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हमला किया है और तेजस्वी यादव के इनकम पर ही सवाल उठाए हैं.

तेजस्वी यादव को संजय जायसवाल की चुनौती
तेजस्वी यादव को संजय जायसवाल की चुनौती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 6:00 PM IST

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना: लोकसभा के विशेष सत्र को लेकर पूरे देश में सियासत तेज हो गई है. इस बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मानसून सत्र के दौरान कई बिल ऐसे थे जो हंगामा के कारण सदन में पेश नहीं हो पाए थे और अब वैसे बिल सदन के पटल पर ले जाएंगे. इसको लेकर ही विशेष सत्र बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक हम लोगों को इसके बारे में कुछ पता नहीं है.

पढ़ें- One Nation One Election : 'ये बेकार की बातें हैं..' वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले तेजस्वी यादव- 'फिर बाद में बोलेंगे एक राष्ट्र एक धर्म'

तेजस्वी यादव को संजय जायसवाल की चुनौती: संजय जायसवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिस तरह कह रहे हैं कि वन नेशन वन इनकम की व्यवस्था भी केंद्र में बैठी सरकार को करना चाहिए. वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि किस तरह से वह डेढ़ सौ करोड़ के मकान को मात्र 4.5 लाख में खरीद लिए थे और किस तरह से उनके परिवार ने लगातार अपना इनकम बढ़ाया है.

"देश की जनता को यह बताने का वह कष्ट करें कि किस तरह उन्होंने अपनी कमाई बढ़ाई थी और आज वह देश के लोगों की चिंता करते हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. विश्वास करके देश की बागडोर को जनता ने नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपा था, देश काफी आगे बढ़ चुका है."- संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

'नीतीश कर रहे तुष्टिकरण की राजनीति': वहीं शिक्षा विभाग द्वारा जो पर्व त्योहार में छुट्टी रद्द किया गया है उस पर भी उन्होंने अपनी प्रक्रिया दी और कहा कि ऐसा कभी भी पहले नहीं हुआ था. हिंदू के पर्व त्योहार पर छुट्टियां कम कर दी और पहली बार तुष्टीकरण की नीति के तहत बिहार सरकार ने ऐसा काम किया है. निश्चित तौर पर सभी लोग जानते हैं कि आखिर बिहार में किस तरह की राजनीति नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है. हमलोग लगातार शिक्षा विभाग से यह आदेश वापस करने की मांग कर रहे हैं.

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना: लोकसभा के विशेष सत्र को लेकर पूरे देश में सियासत तेज हो गई है. इस बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मानसून सत्र के दौरान कई बिल ऐसे थे जो हंगामा के कारण सदन में पेश नहीं हो पाए थे और अब वैसे बिल सदन के पटल पर ले जाएंगे. इसको लेकर ही विशेष सत्र बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक हम लोगों को इसके बारे में कुछ पता नहीं है.

पढ़ें- One Nation One Election : 'ये बेकार की बातें हैं..' वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले तेजस्वी यादव- 'फिर बाद में बोलेंगे एक राष्ट्र एक धर्म'

तेजस्वी यादव को संजय जायसवाल की चुनौती: संजय जायसवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिस तरह कह रहे हैं कि वन नेशन वन इनकम की व्यवस्था भी केंद्र में बैठी सरकार को करना चाहिए. वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि किस तरह से वह डेढ़ सौ करोड़ के मकान को मात्र 4.5 लाख में खरीद लिए थे और किस तरह से उनके परिवार ने लगातार अपना इनकम बढ़ाया है.

"देश की जनता को यह बताने का वह कष्ट करें कि किस तरह उन्होंने अपनी कमाई बढ़ाई थी और आज वह देश के लोगों की चिंता करते हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. विश्वास करके देश की बागडोर को जनता ने नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपा था, देश काफी आगे बढ़ चुका है."- संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

'नीतीश कर रहे तुष्टिकरण की राजनीति': वहीं शिक्षा विभाग द्वारा जो पर्व त्योहार में छुट्टी रद्द किया गया है उस पर भी उन्होंने अपनी प्रक्रिया दी और कहा कि ऐसा कभी भी पहले नहीं हुआ था. हिंदू के पर्व त्योहार पर छुट्टियां कम कर दी और पहली बार तुष्टीकरण की नीति के तहत बिहार सरकार ने ऐसा काम किया है. निश्चित तौर पर सभी लोग जानते हैं कि आखिर बिहार में किस तरह की राजनीति नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है. हमलोग लगातार शिक्षा विभाग से यह आदेश वापस करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.