ETV Bharat / state

Caste Census Report: 'जाति के हिसाब से तो छोड़िये, अपने घर से बाहर अपने समाज को हिस्सेदारी दीजिए'- BJP की लालू से मांग - जातीय गणना रिपोर्ट पर संजय जायसवाल

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट (caste census in bihar ) जारी होने के बाद सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जातीय गणना में जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागेदारी का नारा देने वाले लालू प्रसाद पहले अपनी पार्टी में, मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी तय करें. पढ़ें, विस्तार से.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 4:05 PM IST

संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा.

पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर सियासत जारी है. बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने इससे राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास का आरोप लगाया. उनसे जब सवाल किया गया की जाति गणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. इस पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पहले अपनी ही पार्टी में हिस्सेदारी तय करें, उसके बाद समझेंगे की वो ऐसा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey: 'बर्खास्त करिए मंत्रिमंडल'.. जातीय गणना की रिपोर्ट पर जीतन राम मांझी की CM नीतीश से बड़ी मांग

"सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल 26 विधायक का टिकट काटे जो कि अपनी जाति के लोगों को उन्होंने बैठा रखा है. अल्पसंख्यक का कोटा निर्धारित करें. अल्पसंख्यक समाज से कितने मंत्री बने हैं यह सब जनता देख रही है. सबसे पहले अपने घर से ही जिसकी जितनी भागीदारी उसका उपयोग हिस्सेदारी की शुरुआत वह (लालू प्रसाद)करें."- संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा

अधिकारियों ने खुद जाति तय कर बना दी रिपोर्टः बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में इस तरह से जाति गणना की रिपोर्ट पेश की गयी है कि कोई भी आदमी इससे संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि 68 लाख से ज्यादा लोगों की जाति का पता नहीं था और अधिकारियों ने उसकी जाति खुद तय करके रिपोर्ट पेश कर दी है.उनसे जब पूछा गया कि उनके घर पर जातीय गणना करने वाले लोग आए थे कि नहीं तो उन्होंने कहा कि हमारे घर पर तो जाति गणना करने वाले आए थे लेकिन हमारे पड़ोस में जो लोग हैं उनकी गणना इस दौरान नहीं हुई है.

प्रखंडवार रिपोर्ट जारी होः संजय जायसवाल ने कहा कि आप समझ लीजिए कि सरकार ने किस तरह से जातीय गणना करवायी है. सरकार किस उद्देश्य से इसकी रिपोर्ट जारी की है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रखंडवार सूची प्रकाशित करें और लोगों को यह कहे कि जिनके नाम छूटा हुआ है वह फिर से अपना नाम जुड़वाएं, उसके बाद ही पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग बिहार में रहते हैं.


समाज में विद्वेष फैलाने का प्रयासः संजय जायसवाल ने कहा कि अकेले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 80% मंत्रिमंडल रखे हैं. सबसे पहले इसमें सुधार करें तब हम लोग समझेंगे कि जो वह कहते हैं वह करते हैं. यह तो वह कर नहीं सकते हैं सिर्फ नारा देने के लिए है कि जिसकी जितनी भागीदारी. उन्होंने कहा कि सिर्फ लोगों को भ्रम में डालने के लिए इस तरह की बात करते हैं. पिछड़ा समाज के लोग उनकी बातों में आने वाले नहीं हैं. राजनीतिक लाभ लेने के लिए बिहार में जातीय गणना करके समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Report Survey : '36 फीसद अतिपिछड़ों के लिए गद्दी छोड़ें नीतीश और तेजस्वी' - सुशील कुमार मोदी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census Data जारी होने पर लालू यादव खुश, बोले- '2024 में सरकार बनी तो पूरे देश में कराएंगे'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'

इसे भी पढ़ेंः Caste census report in Bihar: 'जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही लालू-नीतीश सरकार'- गिरिराज

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट

संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा.

पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर सियासत जारी है. बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने इससे राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास का आरोप लगाया. उनसे जब सवाल किया गया की जाति गणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. इस पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पहले अपनी ही पार्टी में हिस्सेदारी तय करें, उसके बाद समझेंगे की वो ऐसा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey: 'बर्खास्त करिए मंत्रिमंडल'.. जातीय गणना की रिपोर्ट पर जीतन राम मांझी की CM नीतीश से बड़ी मांग

"सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल 26 विधायक का टिकट काटे जो कि अपनी जाति के लोगों को उन्होंने बैठा रखा है. अल्पसंख्यक का कोटा निर्धारित करें. अल्पसंख्यक समाज से कितने मंत्री बने हैं यह सब जनता देख रही है. सबसे पहले अपने घर से ही जिसकी जितनी भागीदारी उसका उपयोग हिस्सेदारी की शुरुआत वह (लालू प्रसाद)करें."- संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा

अधिकारियों ने खुद जाति तय कर बना दी रिपोर्टः बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में इस तरह से जाति गणना की रिपोर्ट पेश की गयी है कि कोई भी आदमी इससे संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि 68 लाख से ज्यादा लोगों की जाति का पता नहीं था और अधिकारियों ने उसकी जाति खुद तय करके रिपोर्ट पेश कर दी है.उनसे जब पूछा गया कि उनके घर पर जातीय गणना करने वाले लोग आए थे कि नहीं तो उन्होंने कहा कि हमारे घर पर तो जाति गणना करने वाले आए थे लेकिन हमारे पड़ोस में जो लोग हैं उनकी गणना इस दौरान नहीं हुई है.

प्रखंडवार रिपोर्ट जारी होः संजय जायसवाल ने कहा कि आप समझ लीजिए कि सरकार ने किस तरह से जातीय गणना करवायी है. सरकार किस उद्देश्य से इसकी रिपोर्ट जारी की है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रखंडवार सूची प्रकाशित करें और लोगों को यह कहे कि जिनके नाम छूटा हुआ है वह फिर से अपना नाम जुड़वाएं, उसके बाद ही पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग बिहार में रहते हैं.


समाज में विद्वेष फैलाने का प्रयासः संजय जायसवाल ने कहा कि अकेले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 80% मंत्रिमंडल रखे हैं. सबसे पहले इसमें सुधार करें तब हम लोग समझेंगे कि जो वह कहते हैं वह करते हैं. यह तो वह कर नहीं सकते हैं सिर्फ नारा देने के लिए है कि जिसकी जितनी भागीदारी. उन्होंने कहा कि सिर्फ लोगों को भ्रम में डालने के लिए इस तरह की बात करते हैं. पिछड़ा समाज के लोग उनकी बातों में आने वाले नहीं हैं. राजनीतिक लाभ लेने के लिए बिहार में जातीय गणना करके समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Report Survey : '36 फीसद अतिपिछड़ों के लिए गद्दी छोड़ें नीतीश और तेजस्वी' - सुशील कुमार मोदी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census Data जारी होने पर लालू यादव खुश, बोले- '2024 में सरकार बनी तो पूरे देश में कराएंगे'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'

इसे भी पढ़ेंः Caste census report in Bihar: 'जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही लालू-नीतीश सरकार'- गिरिराज

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.