पटना: मुख्यमंत्री आवास में दो कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास की सभी बैठकें स्थगित कर दी गई हैं. साथ ही आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंसों को भी रद्द कर दिया गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को भी सीएम आवास में बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मचारी सैनिटाइजेशन कार्य करते दिखाई दिए.
एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी सीएम आवास के अंदर और बाहर सैनिटाइज करते नजर आए. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में डीएसपी स्तर के सुरक्षा अधिकारी और मुख्यमंत्री की भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही अभी बड़ी संख्या में सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. हालांकि, मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
सीएम आवास में बढ़ी मुश्किलें
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास से कोरोना से बचाव और राहत के सारे कार्यक्रम मॉनिटरिंग हो रहे थे. साथ ही यहीं से बाढ़ को लेकर भी एक्शन लिए जा रहे थे. अनुमान है कि सरकारी कामकाज पर भी कुछ दिनों तक इसका असर दिखेगा. मुख्यमंत्री आवास में संक्रमण के और भी मामले मिलने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री को कुछ दिन के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, अभी मुख्यमंत्री एक अन्ने मार्ग में ही मौजूद हैं.