ETV Bharat / state

पटना: निबंधन कार्यालय में नहीं दिखी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, अपील के बाद भी बढ़ रही है भीड़ - protection from coronavirus

कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां सरकार स्वच्छता और सफाई बरत रही है. वहीं, दूसरी ओर राजधानी के निबंधन कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं, वहां मौजूद लोग साफ-सफाई पर सवाल उठा रहे हैं.

निबंधन कार्यालय
निबंधन कार्यालय
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:55 PM IST

पटना: कोरोना वायरस से पूरा देश सहमा हुआ है. सरकार की तरफ से कहीं भी भीड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, ऐसे दिशा निर्देश जारी की जा रही है. बावजूद इसके पटना के जिला निबंधन कार्यालय में शुक्रवार के दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार में राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में आदेश जारी किया है कि सरकारी कर्मी एक दिन के अल्टरनेट में ऑफिस आया करेंगे. यही कारण है कि सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के ऊपर वर्क लोड ज्यादा बढ़ने के कारण भीड़ बढ़ रही है.

सरकार जहां सभी कार्यालयों में साफ सफाई और स्वच्छता बरतने की बातें कर रही है. वहीं, पटना के छज्जूबाग में स्थित जिला निबंधन कार्यालय में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. निबंधन कार्यालय के शौचालय में हैंड वॉश के लिए साबुन तक उपलब्ध नहीं थे.

patna
निबंधन कार्यालय का हाल

'नहीं है सैनिटाइजेशन की व्यवस्था'
निबंधन कार्यालय में पहुंचे एक युवक ने बताया कि यहां सरकार की ओर से कोई साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दिख रही है. उन्होंने बताया कि शौचालय की हालत बहुत खराब है और वहां भी हाथ धोने के लिए साबुन, पानी और नल की कोई व्यवस्था नहीं है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्टँ

पीएम ने भी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के नाम अपने संबोधन में लोगों से बेवजह घर से बाहर ना घूमने की अपील की. बावजूद इसके जरूरी कामों से लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते दिखे. निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री के कार्यों से पहुंचे अधिवक्ता ने बताया कि वह रविवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी की अपील का भरपूर समर्थन करेंगे और जनता कर्फ्यू को सफल बनाएंगे.

अल्टरनेट डे के कारण लग रही है भीड़
लोगों ने कहा कि सरकारी कार्यालय को अगर कुछ दिनों के लिए बंद करा दिया जाता है तो सरकार के निर्देश से तो ज्यादा बेहतर होता. उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की अपेक्षा निबंधन कार्यालय में भीड़ कम है. मगर सरकार ने जो अल्टरनेट-डे आने का निर्देश दिया है. इस कारण कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थित कम है. जिससे लोगों के काम का निपटारा करने में उन्हें समय लग रहा है.

पटना: कोरोना वायरस से पूरा देश सहमा हुआ है. सरकार की तरफ से कहीं भी भीड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, ऐसे दिशा निर्देश जारी की जा रही है. बावजूद इसके पटना के जिला निबंधन कार्यालय में शुक्रवार के दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार में राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में आदेश जारी किया है कि सरकारी कर्मी एक दिन के अल्टरनेट में ऑफिस आया करेंगे. यही कारण है कि सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के ऊपर वर्क लोड ज्यादा बढ़ने के कारण भीड़ बढ़ रही है.

सरकार जहां सभी कार्यालयों में साफ सफाई और स्वच्छता बरतने की बातें कर रही है. वहीं, पटना के छज्जूबाग में स्थित जिला निबंधन कार्यालय में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. निबंधन कार्यालय के शौचालय में हैंड वॉश के लिए साबुन तक उपलब्ध नहीं थे.

patna
निबंधन कार्यालय का हाल

'नहीं है सैनिटाइजेशन की व्यवस्था'
निबंधन कार्यालय में पहुंचे एक युवक ने बताया कि यहां सरकार की ओर से कोई साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दिख रही है. उन्होंने बताया कि शौचालय की हालत बहुत खराब है और वहां भी हाथ धोने के लिए साबुन, पानी और नल की कोई व्यवस्था नहीं है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्टँ

पीएम ने भी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के नाम अपने संबोधन में लोगों से बेवजह घर से बाहर ना घूमने की अपील की. बावजूद इसके जरूरी कामों से लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते दिखे. निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री के कार्यों से पहुंचे अधिवक्ता ने बताया कि वह रविवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी की अपील का भरपूर समर्थन करेंगे और जनता कर्फ्यू को सफल बनाएंगे.

अल्टरनेट डे के कारण लग रही है भीड़
लोगों ने कहा कि सरकारी कार्यालय को अगर कुछ दिनों के लिए बंद करा दिया जाता है तो सरकार के निर्देश से तो ज्यादा बेहतर होता. उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की अपेक्षा निबंधन कार्यालय में भीड़ कम है. मगर सरकार ने जो अल्टरनेट-डे आने का निर्देश दिया है. इस कारण कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थित कम है. जिससे लोगों के काम का निपटारा करने में उन्हें समय लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.