पटनाः बिहार में कोरोना का कहर जारी है. विपक्ष लगातार सरकार पर कोरोना काल में सही व्यवस्था न करने का आरोप लगाता रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ता जगह-जगह पर सैनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं.
'जनता को सुरक्षित करना जरूरी'
आरजेडी कार्यकर्ता उमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कुम्हरार विधानसभा के धनकी मोड़ मुहल्ले में रविवार को सैनेटाइजेशन का काम किया. उमेश यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव से पहले जनता को सुरक्षित करना जरूरी है.
कोरोना मुक्त बिहार
उमेश यादव ने कहा कि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के सभी मोहल्ले और घरों के बाहर सैनेटाइजेशन का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी अनमोल है, वो रहेगी तो जनता चुनाव में वोट करेगी. आरजेडी कार्यकर्ता ने कहा कि पहले बिहार को कोरोना मुक्त बनाना है फिर चुनावी मैदान में जाना है. बता दें कि विपक्ष और एनडीए की सहयोगी दल लोजपा भी कोरोना काल में चुनाव टालने की मांग कर रही है. हालांकि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर 14 अगस्त तक सभी पार्टियों से सुझाव मांगे हैं.
419 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना के मामलो तोजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79 हजार के पार पहुंच चुका है. साथ ही इससे 419 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कुल 48,673 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26हजार 693 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.22 फीसदी है.