पटनाः बिहार के पटना नगर निगम में पिछले 14 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त (Patna Nagar Nigam Strike End) हो गयी है. नगर निगम की ओर से कर्मियों का वेतन बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया गया है, इसके बाद कर्मियों ने काम पर लौटने का फैसला लिया है. बुधवार की देर शाम कर्मियों ने यह फैसला लिया है. पटना नगर निगम के 8 सफाईकर्मी और दैनिक कर्मी 14 दिनों से हड़ताल पर थे.
यह भी पढ़ेंः Patna News: पटना नगर निगम ने दैनिक सफाई कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी, प्रतिदिन 30 रुपये का इजाफा
"नगर निगम ने कर्मचारी यूनियन की मांगों पर सकारात्मक संज्ञान लिया है और जितना नगर निगम के तरफ से संभव था सभी का निदान किया गया है. सफाई कर्मियों के लिए जो आउटसोर्सिंग एजेंसी है उससे जुड़े सफाई कर्मियों को वेतन अब नगर निगम सीधे उनके खाते में जमा करेगा. प्रत्येक सफाई कर्मी पर जो एजेंसी का कमीशन है उसे एजेंसी को अलग से दिया जाएगा."- अनिमेष पराशर, नगर आयुक्त
वेतन वृद्ध को लेकर हड़ताल पर थे कर्मीः बता दें कि पिछले 21 सितंबर से पटना नगर निगम के 8 हजार सफाईकर्मी और दैनिक कर्मी हड़ताल पर चले गए थे. अपने 17 सूत्री मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ आवाज बुलंद किया था. इन 17 सूत्री मांग में वेतन वृद्ध के साथ-साथ आउटसोर्सिंग व्यवस्था हटाने और समान काम समान वेतन की भी मांग को शामिल किया गया था.
30 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गई थीः पिछले 13 सितंबर को नगर निगम ने सफाईकर्मियों के वेतन में प्रतिदिन के हिसाब से 30 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस हिसाब से कुशल दैनिक कर्मियों को 780 रुपये और अति कुशल को 530 रुपये दिए जाने का फैसला लिया गया था, लेकिन सफाई कर्मियों को यह मंजूर नहीं थी. कर्मियों की मांग थी कि समान काम समान वेतन दिया जाए. इसी को लेकर वे लोग हड़ताल पर चले गए थे.
पटना फिर से स्वच्छ नजर आएगा: पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि सरकार पिछड़ों अति पिछड़ों को आरक्षण देने की बात करती है लेकिन यह चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बनते हैं और यहां ही पद खत्म कर दिया गया है. यह सरकार की दोहरी नीति है और इसके खिलाफ नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों के साथ मजबूती से खड़ा है यह जानकर प्रसन्नता हुई है. अगले 48 घंटे में पटना को सफाई कर्मी पूरी तरह से साफ कर देंगे और पटना फिर से स्वच्छ नजर आएगा.
डेंगू के समय ही हड़ताल पर थे कर्मीः एक ओर बिहार में डेंगू पांव पसार रहा था, वहीं दूसरी ओर पटना नगर निगम के कर्मी हड़ताल पर चले गए थे. इस कारण शहर में कचरे का अंबार जमा हो गया था. पूरे शहर में जगह जगह कचरा ही कचरा दिख रहा था, जिस कारण आने जाने में लोगों को समस्या हो रही थी. आखिर में हड़ताल के 14 दिनों के बाद नगर निगम ने दोबारा कर्मियों के वेतन पर विचार करने का आश्वासन दिया है, इसके बाद बुधवार को हड़ताल समाप्त की गई है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: पटना में डेंगू के बढ़ते मामले के बीच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी