ETV Bharat / state

Himachal CM on Bihari: 'कांग्रेस की नीति है बिहार के लोगों को गाली देना', 'बिहारी आर्किटेक्ट' वाले बयान पर भड़की BJP - Bihar Politics

बिहारियों पर कथित बयान को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विवादों में फंस गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इसे बिहार के लोगों का अपमान बताया है और माफी की मांग की है. वहीं कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी ने भी इस पर आपत्ति जताई है. उधर, सीएम सुक्खू ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसी कोई बात नहीं बोली है, बिहार के लोग तो हमारे भाई हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 8:47 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 8:52 PM IST

बिहारी आर्किटेक्ट वाले बयान पर बवाल

पटना: एक तरफ हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है, दूसरी तरफ सियासत गरमा गई है. बिहारी मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कथित बयान पर बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सुक्खू के शर्मनाक बयान पर जवाब देना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से यही नीति रही है बिहार के लोगों को गाली दो.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu On Bihari Architects: बिहारियों पर कथित बयान का सीएम सुक्खू ने किया खंडन, कही ये बात

"हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बिहारियों के खिलाफ बयान दिया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. तुरंत कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस की नीति है बिहार के लोगों को गाली देने की. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. हिमाचल के मुख्यमंत्री बिहार के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

'बिहारियों को घसीटना बंद करें सीएम': केंद्रीय मंत्री और हिमाचल से आने वाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भी इसको लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय उनको बयानबाजी करने की बजाय राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना चाहिए. बिना वजह बिहार के लोगों को अपमानित करने की जरूरत नहीं है.

"आपदा के समय आपस में मिलजुल चलें, ना कि टीका-टिप्पणी करें. आपको कोई कारण नहीं था कि आप बिहार के लोगों को उसमें घसीटते और उनको अपमानित करते. मैं तो कहूंगा कि राजनीति बंद और राहत कार्यों में तेजी लाएं"- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

आरजेडी ने भी जताई आपत्ति: इधर, कांग्रेस के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने भी बिहारियों को लेकर सीएम सुक्खू के बयान पर ऐतराज जताया है. आरजेडी प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि किसी को आहत करने वाला बयान किसी को नहीं देना चाहिए. हिमाचल के लोग हों या महाराष्ट्र के लोग, सभी का हम सम्मान करते हैं. उनको भी बिहार के मजदूरों का सम्मान करना चाहिए. किसी के प्रति ऐसी भावना रखना कहीं से उचित नहीं है.

बयान से पलटे हिमाचल सीएम: हालांकि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिहारी मजदूरों को लेकर ऐसे किसी भी बयान से उन्होंने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं, मैंने तो कभी ऐसा बोला ही नहीं है. सीएम ने कहा कि बिहारी हमारे भाई हैं. ये तो हमारी अपनी स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है. वो तो बेचारे मजदूर क्लास के हैं, वो तो मेहनत करते हैं.

"मुझे तो पता ही नहीं, मैंने तो कभी ऐसा बोला ही नहीं. हमने तो कल बेचारे बिहार के लोग फंसे हुए थे, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करवाया. 200 लोगों को निकलवाया, अभी और लोग फंसे हुए हैं. वो हमारे भाई हैं. ये तो हमारी अपनी स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है. वो तो बेचारे मजदूर क्लास के हैं, वो तो मेहनत करते हैं"- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

सुक्खू ने बिहारियों को लेकर क्या कहा था?: दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में बिल्डिंग गिरने के पीछे की वजह बिहारी आर्किटेक्ट्स को बताया था. उनके इसी कथित बयान को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है. आपको बताएं कि 14 अगस्त को बादल फटने से शिमला में भूस्खलन हुआ था. जिसमें 70 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लैंडस्लाइड होने से कई घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए.

बिहारी आर्किटेक्ट वाले बयान पर बवाल

पटना: एक तरफ हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है, दूसरी तरफ सियासत गरमा गई है. बिहारी मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कथित बयान पर बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सुक्खू के शर्मनाक बयान पर जवाब देना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से यही नीति रही है बिहार के लोगों को गाली दो.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu On Bihari Architects: बिहारियों पर कथित बयान का सीएम सुक्खू ने किया खंडन, कही ये बात

"हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बिहारियों के खिलाफ बयान दिया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. तुरंत कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस की नीति है बिहार के लोगों को गाली देने की. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. हिमाचल के मुख्यमंत्री बिहार के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

'बिहारियों को घसीटना बंद करें सीएम': केंद्रीय मंत्री और हिमाचल से आने वाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भी इसको लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय उनको बयानबाजी करने की बजाय राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना चाहिए. बिना वजह बिहार के लोगों को अपमानित करने की जरूरत नहीं है.

"आपदा के समय आपस में मिलजुल चलें, ना कि टीका-टिप्पणी करें. आपको कोई कारण नहीं था कि आप बिहार के लोगों को उसमें घसीटते और उनको अपमानित करते. मैं तो कहूंगा कि राजनीति बंद और राहत कार्यों में तेजी लाएं"- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

आरजेडी ने भी जताई आपत्ति: इधर, कांग्रेस के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने भी बिहारियों को लेकर सीएम सुक्खू के बयान पर ऐतराज जताया है. आरजेडी प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि किसी को आहत करने वाला बयान किसी को नहीं देना चाहिए. हिमाचल के लोग हों या महाराष्ट्र के लोग, सभी का हम सम्मान करते हैं. उनको भी बिहार के मजदूरों का सम्मान करना चाहिए. किसी के प्रति ऐसी भावना रखना कहीं से उचित नहीं है.

बयान से पलटे हिमाचल सीएम: हालांकि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिहारी मजदूरों को लेकर ऐसे किसी भी बयान से उन्होंने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं, मैंने तो कभी ऐसा बोला ही नहीं है. सीएम ने कहा कि बिहारी हमारे भाई हैं. ये तो हमारी अपनी स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है. वो तो बेचारे मजदूर क्लास के हैं, वो तो मेहनत करते हैं.

"मुझे तो पता ही नहीं, मैंने तो कभी ऐसा बोला ही नहीं. हमने तो कल बेचारे बिहार के लोग फंसे हुए थे, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करवाया. 200 लोगों को निकलवाया, अभी और लोग फंसे हुए हैं. वो हमारे भाई हैं. ये तो हमारी अपनी स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है. वो तो बेचारे मजदूर क्लास के हैं, वो तो मेहनत करते हैं"- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

सुक्खू ने बिहारियों को लेकर क्या कहा था?: दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में बिल्डिंग गिरने के पीछे की वजह बिहारी आर्किटेक्ट्स को बताया था. उनके इसी कथित बयान को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है. आपको बताएं कि 14 अगस्त को बादल फटने से शिमला में भूस्खलन हुआ था. जिसमें 70 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लैंडस्लाइड होने से कई घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए.

Last Updated : Aug 17, 2023, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.