ETV Bharat / state

Bihar BJP: 'बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर BJP हासिल करेगी जीत..' नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का दावा - Bihar BJP

बिहार बीजेपी की कमान संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 2024 में हम 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर सरकार बनाएंगे. बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद भी दिया है.

Bihar BJP state president samrat chaudhary
Bihar BJP state president samrat chaudhary
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:57 PM IST

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: आखिरकार काफी सोच विचार करने के बाद बिहार भाजपा ने अपने रणनीतियों का खुलासा कर दिया है. बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर पिछड़ा समुदाय से आने वाले नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के सामने लालू और नीतीश से मुकाबले की बड़ी चुनौती है. सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ रखना और पार्टी को मजबूत करना हमारा मुख्य लक्ष्य है.

पढ़ें- Bihar BJP: सम्राट चौधरी को विरासत मिली राजनीति, सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में रह चुके हैं मंत्री

बोले सम्राट चौधरी- 'बिहार की 40 सीटों पर करेंगे कब्जा': ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी को मैं धन्यवाद करता हूं. जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे मैं बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर सरकार बनाएंगे.

'मैं पिछले 17 सालों का हिसाब भी नीतीश कुमार से लूंगा. जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी थी उन्होंने पूरा किया या नहीं. नीतीश कुमार हमारे विरोधी हैं इसलिए जीत की गारंटी है. 33 साल बिहार में राज करने के बाद भी बिहार विकसित नहीं हो पाया इसके लिए लालू और नीतीश दोषी हैं.'- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

जदयू और राजद दोनों में रह चुके हैं सम्राट: भाजपा ने एक बार फिर मास्टर स्ट्रोक खेला है. जिस राज्य से विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम चल रही थी, उस राज्य में 7 दलों के महागठबंधन से मुकाबले के लिए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सम्राट चौधरी का चयन कर लिया गया है. सम्राट चौधरी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. लोकसभा के बाद विधानसभा का चुनाव भी नवनियुक्त अध्यक्ष के कार्यकाल में ही होना है. बता दें कि सम्राट चौधरी प्रभावशाली व्यक्तित्व के और मुखर नेता माने जाते हैं. अपनी बात बड़ी ही मजबूती के साथ रखते हैं. सम्राट चौधरी ही भाजपा में ऐसे नेता हैं जो राजद और जदयू दोनों दलों में रह चुके हैं.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: आखिरकार काफी सोच विचार करने के बाद बिहार भाजपा ने अपने रणनीतियों का खुलासा कर दिया है. बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर पिछड़ा समुदाय से आने वाले नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के सामने लालू और नीतीश से मुकाबले की बड़ी चुनौती है. सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ रखना और पार्टी को मजबूत करना हमारा मुख्य लक्ष्य है.

पढ़ें- Bihar BJP: सम्राट चौधरी को विरासत मिली राजनीति, सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में रह चुके हैं मंत्री

बोले सम्राट चौधरी- 'बिहार की 40 सीटों पर करेंगे कब्जा': ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी को मैं धन्यवाद करता हूं. जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे मैं बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर सरकार बनाएंगे.

'मैं पिछले 17 सालों का हिसाब भी नीतीश कुमार से लूंगा. जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी थी उन्होंने पूरा किया या नहीं. नीतीश कुमार हमारे विरोधी हैं इसलिए जीत की गारंटी है. 33 साल बिहार में राज करने के बाद भी बिहार विकसित नहीं हो पाया इसके लिए लालू और नीतीश दोषी हैं.'- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

जदयू और राजद दोनों में रह चुके हैं सम्राट: भाजपा ने एक बार फिर मास्टर स्ट्रोक खेला है. जिस राज्य से विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम चल रही थी, उस राज्य में 7 दलों के महागठबंधन से मुकाबले के लिए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सम्राट चौधरी का चयन कर लिया गया है. सम्राट चौधरी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. लोकसभा के बाद विधानसभा का चुनाव भी नवनियुक्त अध्यक्ष के कार्यकाल में ही होना है. बता दें कि सम्राट चौधरी प्रभावशाली व्यक्तित्व के और मुखर नेता माने जाते हैं. अपनी बात बड़ी ही मजबूती के साथ रखते हैं. सम्राट चौधरी ही भाजपा में ऐसे नेता हैं जो राजद और जदयू दोनों दलों में रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.