पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को लेकर पूर्णिया में विवादित बयान दिया है. बयान के दौरान उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था, जिसके बाद कांग्रेस काफी आक्रोशित है. इसको लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी समीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पप्पू यादव अपने बयान के लिए माफी मांगे. समीर सिंह ने कहा कि पप्पू यादव की क्या छवि रही है, सभी जानते हैं.
'पप्पू यादव मांगे माफी'- कांग्रेस: समीर सिंह ने पप्पू यादव पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति में गुंडों की भाषा नहीं चलेगी. पूर्णिया क्षेत्र में और पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. ऐसे में अपनी अशोभनीय बयान के लिए पप्पू यादव को अखिलेश सिंह से माफी मांगनी चाहिए. समीर सिंह ने कहा कि पप्पू यादव ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के लिए किया है, वह निंदनीय है.
"अखिलेश सिंह सम्मानित सांसद होने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उनके ऊपर पप्पू यादव ने जिस भाषा का प्रयोग किया है उस भाषा का प्रयोग पप्पू यादव के लिए कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस का शिष्टाचार है कि वह गांधीवादी भाषा का प्रयोग करती है. अपनी अशोभनीय बयान के लिए अविलंब माफी मांगे अन्यथा कांग्रेस के पास सभी कानूनी विकल्प खुले हुए हैं."- समीर सिंह,पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी, कांग्रेस
'पप्पू यादव पूरी तरह से अवसरवादी': समीर सिंह ने कहा कि पप्पू यादव ने जो अपनी जन अधिकार पार्टी बनाई है, वह सेक्युलर वोट को काटने के लिए ही भाजपा के इशारे पर बनाई है. कांग्रेस का वोट काटने की वह कोशिश करते हैं. कभी बीजेपी से मिल जाते हैं तो कभी एमपी एमएलए बनने के लिए लालू यादव की चाकरी करते हैं. कभी नीतीश कुमार के नेताओं से मिलकर अपने लिए जगह तलाशते हैं तो आजकल कांग्रेसी नेताओं के आगे पीछे घूम रहे हैं. यह राजनीतिक व्यक्ति का चरित्र नहीं होता है. पप्पू यादव पूरी तरह से अवसरवादी व्यक्ति हैं.