ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही कम, कियोस्क सेंटर पर बिक्री हुई कम - disposable bedsheet

अग्रवाल्स किओस्क सेंटर के काउंटर पर मौजूद बबलू कुमार ने बताया कि जब यह कियोस्क सेंटर खुला था, तो काफी लोग मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, डिसइनफेक्टेंट और ट्रैवलिंग किट लेने के लिए आते थे. लेकिन बाद में कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ इसका नतीजा यह हुआ कि किओस्क सेंटर से बिक्री काफी घट गई है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:47 PM IST

पटना: राजधानी स्थित पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गेट नंबर 3 के पास 1 महीने पहले बड़े धूमधाम से कियोस्क सेंटर का उद्घाटन हुआ था. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने इस सेंटर का उद्घाटन किया था और अग्रवाल्स ग्रुप की ओर से यह कियोस्क सेंटर खुला था.

ट्रेनों में एसी बोगी में कोविड-19 संक्रमण के कारण बेडशीट, पीलो, ब्लैंकेट इत्यादि सामान यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं ऐसे में यात्री किफायती दर पर यूज एंड थ्रो ट्रैवल किट ले सके इस उद्देश्य से यह कियोस्क सेंटर खुला था. लेकिन लॉक डाउन 2 के दौरान पटना जंक्शन से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी कुछ कमी आई और पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या भी घटी इसका नतीजा यह हुआ कि किओस्क सेंटर की बिक्री काफी घट गई है.

'70 प्रतिशत तक घटी बिक्री'
प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद अग्रवाल्स किओस्क सेंटर के काउंटर पर मौजूद बबलू कुमार ने बताया कि जब यह कियोस्क सेंटर खुला था, तो काफी लोग मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, डिसइनफेक्टेंट और ट्रैवलिंग किट लेने के लिए आते थे. लेकिन बाद में कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ इसका नतीजा यह हुआ कि कियोस्क सेंटर से बिक्री काफी घट गई है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों के अपेक्षाकृत बिक्री लगभग 70 प्रतिशत तक घट चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'किफायती दरों उपलब्ध है ट्रैवलिंग किट'
काउंटर पर मौजूद बबलू कुमार ने बताया कि उनके काउंटर पर मास्क, सेनीटाइजर, ग्लव्स, डिसइनफेक्टेंट और ट्रैवलिंग किट उपलब्ध है. एक ट्रैवलिंग कीट में ब्लैंकेट, बेडशीट, पिलो, मास्क और सैनिटाइजर सब मौजूद रहता है. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण ट्रेन में अभी यह सामान उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. इस कारण यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए किफायती दरों में इस प्रकार के ट्रैवलिंग किट उनके काउंटर से उपलब्ध कराई जा रही है.

प्राइस लिस्ट
प्राइस लिस्ट

उन्होंने बताया कि पेमेंट के लिए डिजिटल मोड रखा गया है मगर कोई करेंसी भी देना चाहता है तो उसका लिया जाता है. उन्होंने बताया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में कई प्रकार के ट्रैवलिंग कीट मौजूद हैं. लॉक डाउन के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या घटी है. जिस वजह से उनके काउंटर का सेल भी बहुत कम हो गया है.

सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे ने की है पहल
गौरतलब है कि कोरोना में ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा को लेकर रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. पटना जंक्शन से सफर करने वाले यात्री मात्र 250 रुपये में एक-एक डिस्पोजेबल चादर, मास्क, सैनिटाइजर, कंबल और तकिया खरीद सकते है. कियोस्क सेंटरपर 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की डिस्पोजल सामग्री का पैकेट तैयार किया गया है. रेलयात्री निर्धारित न्यूनतम मूल्य अदा कर स्टॉल से इसे प्राप्त कर सकते हैं.

पटना: राजधानी स्थित पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गेट नंबर 3 के पास 1 महीने पहले बड़े धूमधाम से कियोस्क सेंटर का उद्घाटन हुआ था. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने इस सेंटर का उद्घाटन किया था और अग्रवाल्स ग्रुप की ओर से यह कियोस्क सेंटर खुला था.

ट्रेनों में एसी बोगी में कोविड-19 संक्रमण के कारण बेडशीट, पीलो, ब्लैंकेट इत्यादि सामान यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं ऐसे में यात्री किफायती दर पर यूज एंड थ्रो ट्रैवल किट ले सके इस उद्देश्य से यह कियोस्क सेंटर खुला था. लेकिन लॉक डाउन 2 के दौरान पटना जंक्शन से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी कुछ कमी आई और पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या भी घटी इसका नतीजा यह हुआ कि किओस्क सेंटर की बिक्री काफी घट गई है.

'70 प्रतिशत तक घटी बिक्री'
प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद अग्रवाल्स किओस्क सेंटर के काउंटर पर मौजूद बबलू कुमार ने बताया कि जब यह कियोस्क सेंटर खुला था, तो काफी लोग मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, डिसइनफेक्टेंट और ट्रैवलिंग किट लेने के लिए आते थे. लेकिन बाद में कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ इसका नतीजा यह हुआ कि कियोस्क सेंटर से बिक्री काफी घट गई है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों के अपेक्षाकृत बिक्री लगभग 70 प्रतिशत तक घट चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'किफायती दरों उपलब्ध है ट्रैवलिंग किट'
काउंटर पर मौजूद बबलू कुमार ने बताया कि उनके काउंटर पर मास्क, सेनीटाइजर, ग्लव्स, डिसइनफेक्टेंट और ट्रैवलिंग किट उपलब्ध है. एक ट्रैवलिंग कीट में ब्लैंकेट, बेडशीट, पिलो, मास्क और सैनिटाइजर सब मौजूद रहता है. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण ट्रेन में अभी यह सामान उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. इस कारण यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए किफायती दरों में इस प्रकार के ट्रैवलिंग किट उनके काउंटर से उपलब्ध कराई जा रही है.

प्राइस लिस्ट
प्राइस लिस्ट

उन्होंने बताया कि पेमेंट के लिए डिजिटल मोड रखा गया है मगर कोई करेंसी भी देना चाहता है तो उसका लिया जाता है. उन्होंने बताया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में कई प्रकार के ट्रैवलिंग कीट मौजूद हैं. लॉक डाउन के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या घटी है. जिस वजह से उनके काउंटर का सेल भी बहुत कम हो गया है.

सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे ने की है पहल
गौरतलब है कि कोरोना में ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा को लेकर रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. पटना जंक्शन से सफर करने वाले यात्री मात्र 250 रुपये में एक-एक डिस्पोजेबल चादर, मास्क, सैनिटाइजर, कंबल और तकिया खरीद सकते है. कियोस्क सेंटरपर 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की डिस्पोजल सामग्री का पैकेट तैयार किया गया है. रेलयात्री निर्धारित न्यूनतम मूल्य अदा कर स्टॉल से इसे प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.