ETV Bharat / state

Pitru Paksha Mela 2023: पुनपुन में पिंडदान स्थल से गायब दंडाधिकारियों पर गिरी गाज, SDM ने वेतन रोककर मांगा स्पष्टीकरण - Salary Stopped For Magistrates In Punpun

पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृ पक्ष मेला (Pitru Paksha Mela In Punpun)चल रहा है. जहां मेले में ड्यूटी से गायब रहने पर एसडीएम ने दंडाधिकारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पुनपुन में पितृ पक्ष मेला 2023
पुनपुन में पितृ पक्ष मेला 2023
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 1:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में पितृ पक्ष मेला चल रहा है. जहां तीर्थ यात्रियों के लिए पूरी विधि व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में ज्याजा लेने एसडीएम प्रीति कुमारी पिंडदान स्थल पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि प्रतिनियुक्त नौ दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब हैं. ड्यूटी से गायब रहने पर एसडीएम ने उन 9 पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है.

पढ़ें-Pitru Paksha 2023: जर्मनी से गया पहुंची 11 महिलाएं, फल्गु नदी के किनारे पूर्वजों का किया तर्पण, बोलीं- यहां आकर शांति मिली

एसडीएम ने रोका दंडाधिकारियों का वेतन: बता दें कि स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने तक उन सभी नौ दंडाधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले में विधि व्यवस्था को लेकर कुल 44 दंडाधिकारियों को पिंडदान स्थल पर प्रतिनियुक्ति की गई थी. लगातार एसडीएम को शिकायत मिल रही थी कि सभी दंडाधिकारी अपने ड्यूटी स्थल से गायब रहते हैं.

शिकायत पर एसडीएम ने की जांच: वहीं मिली शिकायत पर जांच करने पहुंची एसडीएम ने जांच के दौरान पाया कि 9 पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौके से गायब हैं. इनमें पुनपुन सीडीपीओ छाया कुमारी, पीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ मसौढ़ी विनय कुमार, कनिय अभियंता लघु सिंचाई अमरकांत कुमार, विजय कुमार मसौढ़ी, मनोज कुमार मनरेगा कनिय अभियंता, मसौढ़ी, पुनपुन के प्रकाश कुमार एवं धनरूआ के चंद्र देव कुमार के अलावा कृषि समन्वयक विवेक कुमार, बीसीओ पुनपुन नीतीश कुमार एवं धनरूआ के कृषि समन्वय विपिन कुमार सिन्हा अपनी ड्यूटी से गायब मिले.

पढ़ें- Pitru Paksha Mela 2023: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला आज से शुरू, पहले दिन पटना और गया के इस जगह होता है पिंडदान

पढ़ें-Gaya Pitru Paksha Mela 3rd Day : गयाजी में तीसरे दिन प्रेतशिला पर पिंडदान का विधान, अकाल मौत से मरे पितरों का होता है तर्पण

पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में पितृ पक्ष मेला चल रहा है. जहां तीर्थ यात्रियों के लिए पूरी विधि व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में ज्याजा लेने एसडीएम प्रीति कुमारी पिंडदान स्थल पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि प्रतिनियुक्त नौ दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब हैं. ड्यूटी से गायब रहने पर एसडीएम ने उन 9 पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है.

पढ़ें-Pitru Paksha 2023: जर्मनी से गया पहुंची 11 महिलाएं, फल्गु नदी के किनारे पूर्वजों का किया तर्पण, बोलीं- यहां आकर शांति मिली

एसडीएम ने रोका दंडाधिकारियों का वेतन: बता दें कि स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने तक उन सभी नौ दंडाधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले में विधि व्यवस्था को लेकर कुल 44 दंडाधिकारियों को पिंडदान स्थल पर प्रतिनियुक्ति की गई थी. लगातार एसडीएम को शिकायत मिल रही थी कि सभी दंडाधिकारी अपने ड्यूटी स्थल से गायब रहते हैं.

शिकायत पर एसडीएम ने की जांच: वहीं मिली शिकायत पर जांच करने पहुंची एसडीएम ने जांच के दौरान पाया कि 9 पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौके से गायब हैं. इनमें पुनपुन सीडीपीओ छाया कुमारी, पीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ मसौढ़ी विनय कुमार, कनिय अभियंता लघु सिंचाई अमरकांत कुमार, विजय कुमार मसौढ़ी, मनोज कुमार मनरेगा कनिय अभियंता, मसौढ़ी, पुनपुन के प्रकाश कुमार एवं धनरूआ के चंद्र देव कुमार के अलावा कृषि समन्वयक विवेक कुमार, बीसीओ पुनपुन नीतीश कुमार एवं धनरूआ के कृषि समन्वय विपिन कुमार सिन्हा अपनी ड्यूटी से गायब मिले.

पढ़ें- Pitru Paksha Mela 2023: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला आज से शुरू, पहले दिन पटना और गया के इस जगह होता है पिंडदान

पढ़ें-Gaya Pitru Paksha Mela 3rd Day : गयाजी में तीसरे दिन प्रेतशिला पर पिंडदान का विधान, अकाल मौत से मरे पितरों का होता है तर्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.