पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. विपक्ष कई बार कोरोना महामारी के बीच चुनाव को टालने की मांग कर चुका है. राज्य में कोरोना के साथ लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ रही है. पूर्व सांसद साधु यादव ने भी चुनाव टालने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता अभी कोरोना और बाढ़ की वजह से काफी परेशानी झेल रही है. ऐसे हालात में चुनाव को आगे बढ़ा देना चाहिए.
'जनता की जान बचाना जिम्मेदारी'
गरीब जनता दल के संरक्षक साधु यादव ने कहा कि पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है. चुनाव तो आते जाते रहेंगे. सरकार को अभी जनता की जान बचाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव तय समय पर ही होता है. लेकिन किसी महामारी की स्थिति में इसे टाला जा सकता है.
बाढ़ की विभीषिका
पूर्व सांसद साधु यादव ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से चुनाव आयोग को बिहार को लेकर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ की विभीषिका और कोरोना के कहर को देखते हुए उपचुनाव टाल दिया गया है. वैसे ही विधानसभा चुनाव के लिए भी फैसला लेने की जरूरत है.
दोगुनी मार झेल रहे लोग
साधु यादव भी कुछ सालों से अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इस बार भी वो चुनाव में उतरने की तैयारी में हैं. बता दें कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. साथ ही राज्य में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोगों को दोगुनी मार झेलनी पर रही है.