पटना: महागठबंधन में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस में भी एक से एक धुरंधर नेता हैं, जो सीएम बन सकते हैं. हालांकि अभी हाल ही में हुई महागठबंधन की बैठक में सीएम उम्मीदवार को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने साथ ही कहा कि जीतन राम मांझी को लेकर मुझे कुछ नहीं कहना है.
दरअसल, हम की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए जीतन राम मांझी की दावेदारी पेश किये जाने पर सदानंद सिंह ने ये प्रतिक्रिया दी है. महागठबंधन में आरजेडी की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और यह पहले ही तय हो चुका है, लेकिन जीतन राम मांझी की पार्टी की दावेदारी के बाद अब कांग्रेस की तरफ से भी दावेदारी शुरू हो गई है. वहीं, सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस को धरातल पर मजबूत होना होगा, तभी कांग्रेस की बारगेनिंग की क्षमता बढ़ सकती है.
महागठबंधन में तकरार
बता दें कि महागठबंधन में कोई भी दल तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है और अपने-अपने तरीके से सभी दल के नेता उम्मीदवारी को लेकर दावा ठोक रहे हैं. महागठबंधन दल में शामिल नेताओं के बयान से यह तय लग रहा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा, महागठबंधन में न केवल नेता पद बल्कि टिकट के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी तकरार बढ़ेगी.