पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब से भारी मतों से जीत हासिल की है. विजयी होने के बाद वे शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी क्रांति हुई जिसकी दुनिया में मिसाल नहीं है.
लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत
उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता को हम दिल से धन्यवाद देते हैं. देश की जनता महान है और लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कैबिनेट की आखिरी मीटिंग है और उसमें भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. उदयमान भारत नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बढ़ा है. देश को आगे भी खूब बढ़ाएंगे.
आरके सिंह भी दिल्ली रवाना
पटना एयरपोर्ट से आज कई मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. आरा से चुनाव जीतकर जा रहे आरके सिंह को भी उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया. रविशंकर प्रसाद को भी उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर आते ही फूल मालाओं से लाद दिया.
'नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं'
एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब किसको क्या जिम्मेदारी प्रधानमंत्री देते हैं, वह उन पर निर्भर करता है. लेकिन बिहार की जनता ने दिखा दिया है कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं है बिहार की जनता ने भरपूर समर्थन हम लोगों को दिया है और भरपूर विश्वास नरेंद्र मोदी पर किया है.