ETV Bharat / state

बिहार में 6000 किलोमीटर बनेगी ग्रामीण सड़कें, दोनों ओर लगेंगे पौधे - Rural Roads Construction

बिहार पथ निर्माण विभाग (Bihar Road Construction Department) ने जीआईएस मैपिंग के आधार पर 28 जिलों की क्रिटिकल प्रोफाइल बनाई है. इन जिलों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत छह हजार किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण (Rural Roads Six Thousand KM will be Construction) कराया जाएगा. सड़क सुरक्षा ऑडिट के लिए विभाग ने इन जिलों को ए और बी ग्रुप में बांटा है. पहले ग्रुप में अररिया सहित 10 जिले और दूसरे ग्रुप में भागलपुर सहित कुल 18 जिले शामिल किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Rural Roads Construction
Rural Roads Construction
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 2:03 PM IST

पटना: बिहार सरकार का सड़कों पर विशेष जोर है. इसी के तहत नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (Mukhya Mantri Gram Sampark Yojana) के तहत छह हजार किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण (Rural Roads Construction In Bihar) कराया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तैयार इन सड़कों के किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - बगहा विधायक ने पूजा-पाठ कर कई ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास, सालों से उपेक्षित था इलाका

ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2,500 हजार किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई जाएगी. इसके साथ ही 9000 किलोमीटर लंबे गामीण पथों की मरम्मति और अनुरंक्षण कराने का लक्ष्य तय किया गया है.

ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज ने बुधवार को विधान परिषद में बताया कि मंत्री ने बताया कि सड़क किनारे पौधरोपण कराया जाएगा. इसके साथ ही इन सड़कों पर अनिवार्य सड़क सुरक्षा मानकों का प्रावधान किया जाएगा. 12,555 किलोमीटर लंबी 1660 सड़कों का सर्वे भी कर लिया गया है. ग्रामीण पथों का थ्रीडी इमेजिंग कैमरा के जरिए निरीक्षण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए इंजीनियर और संवेदकों को प्रशिक्षित करने की भी योजना बनाई गई है.

इधर, पथ निर्माण विभाग ने राज्य के 28 जिलों की सड़कें बाढ़ व भूकंपरोधी बनाने की योजना बनाई है. पथ निर्माण विभाग ने जीआईएस मैपिंग के आधार पर इन 28 जिलों की क्रिटिकल प्रोफाइल बनाई है. विभाग ने सड़क सुरक्षा ऑडिट के लिए इन 28 जिलों को दो ग्रुपों में बांटा है. ग्रुप ए में अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज समेत 10 जिलों को शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप बी में भागलपुर, बांका, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया समेत 18 जिलों को लिया गया है.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में सड़क निर्माण को लेकर 19 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें - अररिया में जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, बैलगाड़ी से प्रोटेस्ट मार्च निकालकर जताया विरोध

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार सरकार का सड़कों पर विशेष जोर है. इसी के तहत नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (Mukhya Mantri Gram Sampark Yojana) के तहत छह हजार किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण (Rural Roads Construction In Bihar) कराया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तैयार इन सड़कों के किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - बगहा विधायक ने पूजा-पाठ कर कई ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास, सालों से उपेक्षित था इलाका

ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2,500 हजार किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई जाएगी. इसके साथ ही 9000 किलोमीटर लंबे गामीण पथों की मरम्मति और अनुरंक्षण कराने का लक्ष्य तय किया गया है.

ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज ने बुधवार को विधान परिषद में बताया कि मंत्री ने बताया कि सड़क किनारे पौधरोपण कराया जाएगा. इसके साथ ही इन सड़कों पर अनिवार्य सड़क सुरक्षा मानकों का प्रावधान किया जाएगा. 12,555 किलोमीटर लंबी 1660 सड़कों का सर्वे भी कर लिया गया है. ग्रामीण पथों का थ्रीडी इमेजिंग कैमरा के जरिए निरीक्षण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए इंजीनियर और संवेदकों को प्रशिक्षित करने की भी योजना बनाई गई है.

इधर, पथ निर्माण विभाग ने राज्य के 28 जिलों की सड़कें बाढ़ व भूकंपरोधी बनाने की योजना बनाई है. पथ निर्माण विभाग ने जीआईएस मैपिंग के आधार पर इन 28 जिलों की क्रिटिकल प्रोफाइल बनाई है. विभाग ने सड़क सुरक्षा ऑडिट के लिए इन 28 जिलों को दो ग्रुपों में बांटा है. ग्रुप ए में अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज समेत 10 जिलों को शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप बी में भागलपुर, बांका, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया समेत 18 जिलों को लिया गया है.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में सड़क निर्माण को लेकर 19 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें - अररिया में जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, बैलगाड़ी से प्रोटेस्ट मार्च निकालकर जताया विरोध

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.