पटना: जेडीयू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में इस बार 51 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. बिहार में जदयू कोटे से मंत्री और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता जमकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. यूपी में कई दिनों तक चुनाव प्रचार करने के बाद पटना लौटे मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने कहा है कि वहां के लोगों ने बिहार में हुए विकास के कामों को गंभीरता से सुना है और उन्हें अच्छा भी लगा है. इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू के पक्ष में अच्छे परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या BJP के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे नीतीश, या झारखंड और बंगाल की तरह खुद को रखेंगे दूर?
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग जदयू को लेकर काफी गंभीर हैं. हम वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज का प्रचार करने गए थे और जब हम बिहार के कामकाज की चर्चा कर रहे थे, तो लोग उसे गंभीरता से ले रहे थे. उन्होंने कहा कि 16-17 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हम लोगों ने किए हैं, पूरा देश उसकी सराहना करता है. कई योजना की चर्चा हो रही है, नल जल योजना की ही बात कर लीजिए, प्रधानमंत्री ने भी सराहा, हम लोगों ने कई योजनाएं चलाई जो देश में किसी राज्य में नहीं चलाया गया.
ये भी पढ़ें: UP में मोदी-योगी के खिलाफ नीतीश करेंगे प्रचार तो कहीं बिहार में BJP-JDU गठबंधन में न बढ़ जाए दरार!
उत्तर प्रदेश में कितनी सीटों पर जदयू चुनाव लड़ रही है, इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. दूसरे दलों के बागी नेताओं को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों की मास पार्टी है और जो जदयू में हैं, उन्हें भी टिकट दिया गया है. वहीं दूसरे दल से लोग आए हैं उन्हें भी टिकट दिया गया है. जो चुनाव लड़ने और जीतने के लायक हैं, उन्हें पार्टी ने टिकट दिया है. नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जाएंगे इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: ललन-आरसीपी विवाद पर बोले नीतीश- 'पार्टी में सबकी सहमति से होते हैं फैसले.. कहीं कोई उलझन नहीं'
उत्तर प्रदेश चुनाव के शुरुआती चरणों में जदयू के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में नहीं गए, लेकिन अब मंत्री से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चुनाव प्रचार में गए हैं, तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी जाने की चर्चा है. हालांकि नीतीश कुमार को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: JDU में छिड़ा महासंग्राम, आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच बिना नाम लिए 'एलान-ए-जंग!'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP