पटनाः राजधानी पटना के राजीव नगर थाना इलाके (Rajeev Nagar Police Station) से पुलिस ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में नोट के बंडल बरामद किए. साथ ही 3 कार्टन विदेशी शराब भी जब्त की गई. इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार (youth arrested with Liquor) किया गया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पटना में साइबर क्राइमः ऑनलाइन पेमेंट करते ही पति-पत्नी के खाते से उड़ गए लाखों रुपये
बताया जाता है कि राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 3 झोला विदेशी शराब की खेप के साथ भारी मात्रा में नोट के बंडल बरामद किए. वहीं इस दौरान एक युवक की भी गिरफ्तारी हुई. युवक से पूछताछ के बाद पुलिस राजीव नगर थाना सहित कई इलाकों में छापेमारी करने में जुटी हुई है. वहीं गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके पास से महज 50 हजार रुपये की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन से शराब बरामद, अल्कोहल युक्त दवा भी जब्त
दरअसल, राजीव नगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली एक कार से भारी मात्रा में शराब की खेप और लाखों रुपये कैश जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने अटल पथ से राजीव नगर स्थित नाला तक कार का पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने दीघा आशियाना नहर के पास इस कार को रोककर चेक करना शुरू किया. जहां पुलिस को पिछली सीट में बने तहखाने की जानकारी मिली.
उसके बाद पुलिस ने गाड़ी के ड्राइविंग सीट में बने तहखाने से कुल 3 झोले अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने जब कार में रखे बैग को खंगाला तो उसमें लाखों रुपये कैश भी मिले. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर राजीव नगर थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. शराब माफिया की निशानदेही पर उसके रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तालाश में पुलिस जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP