पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बम की सूचना (Bomb Found at Patna Junction) मिलने से अफरा तफरी मच गई. रेलवे के आलाधिकारियों और जीआरपी के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया. आरपीएफ की टीम ने स्टेशन की हर जगह तलाशी लेनी शुरू कर दी. स्टेशन पर आम यात्रियों के बैठने की जगह पर डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ तलाशी ली जा रही है. टीम लगभग पूरे स्टेशन की छानबीन कर चुकी है. बम मिलने की सूचना को अफवाह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नए डीजीपी आरएस भट्टी ने किया पदभार ग्रहण, कहा- 'क्राइम कंट्रोल करना पहली चुनौती'
प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बम की सूचना: पटना जंक्शन के कई प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है. वहीं पटना जंक्शन पर खड़ी कई ट्रेनों में भी डाग स्क्वायड की मदद से जांच किया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध चीज को नहीं देखा गया है. लेकिन तमाम यात्रियों और पटना जंक्शन से खड़ी ट्रेनों की लगातार जांच की जा रही है.
बम मिलने की अफवाह को लेकर के पटना जंक्शन आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि रूटीन चेकिंग है. अभी तक कोई ऐसी पदार्थ नहीं मिली है लेकिन आरपीएफ की टीम तन मन के साथ डॉग इस वार्ड की टीम लेकर के डटी हुई है.
बता दें कि पटना जंक्शन आरपीएफ को शाम 4:30 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बम मिलने की सूचना मिली है. उसके बाद पूरी टीम पटना जंक्शन पर छानबीन करना शुरू कर दी और डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर के लगातार टीम जांच कर रही है. लेकिन अभी तक सूचना मिलने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जिसको लेकर के जांच अभी भी चलाई जा रही है.