मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी के मायाबिगहा आंगनबाड़ी केंद्र (Mayabigaha Anganwadi Center of Masaurhi) पर आज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पोषाहार वितरण करने में देरी की वजह से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया, उनका कहना है कि 6 महीने से पोषाहार का राशन नहीं दिया जा रहा है. इस पूरे मामले में CDPO अर्चना कुमारी ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्र के खाने में गिरी छिपकली, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती
पोषाहार अनियमितता का आरोप: मसौढ़ी प्रखंड के बेर्रा पंचायत के मायाबिगहा गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार अनियमितता के मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. जिसमें ज्यादातर महिला लाभुक शामिल रहीं. लाभुकों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र की संचालन कर्ता सविता कुमारी अपनी मनमानी करती हैं. वह समय से राशन का वितरण नहीं करती हैं. साथ ही ग्रामीणों को सड़ा हुआ चावल और अन्य आनाज वितरण के दौरान दिया जाता है. ग्रामीणों ने आवेदन लिखकर आरोपी आंगनबाड़ी सेविका पर कार्रवाई करने की मांग की है.
"आंगनबाड़ी केंद्र की जो संचालन कर्ता सविता कुमारी हैं वह अपनी मनमानी से पूरे गांव के लोगों को परेशान करती हैं. जब मन मर्जी आता है तो वह पोषाहार का राशन का वितरण करती हैं. सड़ा हुआ चावल का अनाज लाभुकों को दिया जाता है. जितनी संख्या में गर्भवती महिलाओं को सरकार की योजना के तहत राशन मिलना चाहिए नहीं मिल पाता है. वह अपने निजी मकान में आंगनबाड़ी केंद्र खोलकर सरकार से किरायानामा लेती है."- ग्रामीण
सेविका ने दी सफाई: मायाबिगहा गांव के कई लोगों ने आंगनवाड़ी सेविका पर पोषाहार अनियमितता करने का आरोप लगाया है और इसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है. मामले को देखते हुए सेविका ने सभी आरोपों को झूठा बताया है. वहीं सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने उक्त दोषियो पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
"इस मामले में 2 दिन पहले ही कार्यालय में ग्रामीणों ने आवेदन दिया था. जांच के लिए 1 सुपरवाइजर को प्रतिवेदित कर दिया गया है. जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी सरकार द्वारा लाभुकों को दी जाने वाले राशि में हकमारी नहीं चलेगी उक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी."-अर्चना कुमारी, सीडीपीओ
पढ़ें-जानें कहां डीएम अपनी बेटियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए भेजते हैं आंगनबाड़ी केंद्र