पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा के गृह रक्षा वाहिनी कैंपस में प्रशिक्षु जवानों ने जमकर हंगामा (Ruckus in Home Guard training camp)किया. जवानों का आरोप था कि होमगार्ड की ट्रेनिंग के दौरान आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर प्रशिक्षु महिला और पुरुष के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करते हैं. होमगार्ड के जवानों ने ट्रेनर को हटाने की मांग को लेकर खूब हंगामा किया. वहीं कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Excise Department Raid: मसौढ़ी में शराब कारोबारियों के खिलाफ एक्शन, शराब बनाने की 78 जगह चिह्नित
घायल जवानों का चल रहा इलाजः बिहटा के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में गुरुवार को कैंपस में चल रहे होमगार्ड ट्रेनिंग के दौरान लेट से आने पर होमगार्ड के जवानों की रिटायर्ड आर्मी ट्रेनर ने जमकर पिटाई की. इसमें महिला और पुरुष समेत आधे दर्जन से अधिक जवान जख्मी हो गए. घायलों को अन्य जवानों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक होमगार्ड जवान की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिसे पटना रेफर किया गया है.
देर से आने पर की पिटाईः बताया जाता है कि गुरुवार को बिहटा स्थित आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में पिछले 16 दिनों से होमगार्डों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां एक आर्मी के रिटायर्ड जवान आरके पांडे नामक व्यक्ति होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग दे रहे थे. गुरुवार को लगभग सभी होमगार्ड जवानों को 2:00 बजे कैंपस में आने को बोला गया था, लेकिन कई जवान लेट से पहुंचे तो ट्रेनर आरके पांडे आग बबूला हो उठे और उसके साथ सभी जवानों को लात घूसे से मारना शुरू कर दिया.
महिला जवानों के लिए महिला ट्रेनर रखा जाएः जख्मी होमगार्ड के जवान महिला रूबी देवी ने बताया कि ट्रेनिंग दे रहे आरके पांडे नामक रिटायर्ड आर्मी के जवान ने हम लोगों को बुरी तरह से पीटा है. साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं . घायल महिला जवान ने बताया कि एक जवान की हालत काफी गंभीर हो गई है. इसलिए हमारी मांग है कि महिला होमगार्ड जवान के लिए महिला ट्रेनर हो और ट्रेनिंग की अलग से व्यवस्था की जाए.
"ट्रेनिंग दे रहे आरके पांडे नामक रिटायर्ड आर्मी के जवान ने हम लोगों को बुरी तरह से पीटा है. साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं . एक जवान की हालत काफी गंभीर हो गई है. इसलिए हमारी मांग है कि महिला होमगार्ड जवान के लिए महिला ट्रेनर हो और ट्रेनिंग की अलग से व्यवस्था की जाए" - रूबी कुमारी, महिला होमगार्ड जवान
होमगार्ड जवानों ने किया सड़क जामः इधर आक्रोशित होमगार्ड के जवानों ने मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को भी देर शाम जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. बढ़ते हंगामा को देखते हुए खुद गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जवानों को समझाया और सड़क जाम को हटाया. इस संबध में कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों का आरोप है कि आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर के द्वारा उनके साथ मारपीट या गलत व्यवहार किया जाता है. फिलहाल उसकी भी जांच की जा रही है.
किसी जवान की नहीं हुई है मौतः अनिल कुमार सिंह ने कहा किसी जवान के मौत की सूचना नहीं है. मारपीट को लेकर आर्मी के अधिकारी से इस संबंध में बात की जाएगी. साथ ही कमांडेंट ने इस पूरे मामले को अपवाह बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी जवानों को दी गई है. किसी भी जवान की मौत नहीं हुई है. पटना पीएमसीएच तक सभी अस्पतालों में जांच कराई गई है, लेकिन किसी भी जवान की भर्ती या रेफर की जानकारी विभाग को नहीं है.
"होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों का आरोप है कि आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर के द्वारा उनके साथ मारपीट या गलत व्यवहार किया जाता है. फिलहाल उसकी भी जांच की जा रही है. यह पूरी तरह से गलत जानकारी जवानों को दी गई है. किसी भी जवान की मौत नहीं हुई है. पटना पीएमसीएच तक सभी अस्पतालों में जांच कराई गई है, लेकिन किसी भी जवान की भर्ती या रेफर की जानकारी विभाग को नहीं है" -अनिल कुमार सिंह कमांडेंट, गृह रक्षा वाहिनी, बिहटा