पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट सत्र के पांचवें दिन भी सरकार पर करारा हमला किया. विधानसभा का सत्र गुरुवार को भी हंगामेदार रहा. विपक्ष और सत्ता पक्ष ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बजट को लेकर सवाल किये, जिसका जवाब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने दिया और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के सभी आरोपों को नकारा. तारकिशोर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिहार के विकास से घबराए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- इंटर मूल्यांकन कार्य को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- शिक्षकों को नहीं किया जाएगा फोर्स
'15 साल से कुशल नेतृत्व में विकासशील बिहार से विकसित बिहार की दिशा में पहुंच रहे हैं. समाज के सभी तबकों के लिए सरकार काम कर रही है. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बकरी और मुर्गी पालन पर जोर दिया जा रहा है. युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का तंज: थ्री-सी से समझौता करके मुख्यमंत्री बन गए C ग्रेड की पार्टी, सहनी हैं रिचार्ज कूपन
"विरासत से नहीं होंगे सियासत के फैसेले, उड़ान तय करेगी कि ये आसमान किसका है."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'विरासत से नहीं होंगे सियासत के फैसले'
तारकिशोर के इस शायराना अंदाज में तेजस्वी पर तंज कसने के बाद विपक्ष नारेबाजी करने लगा, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.