पटना: छपरा में जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) मामले को लेकर बिहार विधानसभा के कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर बवाल मचाया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी नेता वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. विधायक छपरा जहरीली शराब कांड पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े थे. इसी बीच बीजेपी नेताओं ने कुर्सी उठाकर स्पीकर के सामने (Chair Slammed Infront Of Speaker) पटक दी. काफी देर तक बीजेपी विधायक (Ruckus In Bihar Assembly) सदन में हंगामा मचाते रहे.
यह भी पढ़ें: 'पीओगे तो मरोगे ही..' : बोले नीतीश कुमार- 'दारु से मौत पर 1 पैसा भी मुआवजा नहीं'
तेजस्वी यादव दे रहे थे प्रश्नों के उत्तर: सदन में सबसे पहले आज प्रश्वकाल ही रखा गया था. ऐसे में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रश्व का उत्तर दे रहे थे. इस बीच बीजेपी विधायकों हाथों में कुर्सी उठा लिया. बीजेपी नेता सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा मचाते रहे. कार्यवाही के 19 मिनट बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया. वापस सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी नेताओं ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर गए.
अब तक 71 लोगों की गयी जान: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 71 लोगों की मौत संदिग्ध जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 200 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है.