पटनाः भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri actress Akshara Singh) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. अब चाहे स्टेज शो की बात हो या फिर उनसे जुड़े किसी वीडियो की. अक्षरा कार्यक्रम करने जहां भी जाती हैं वहां हंगामा (Ruckus in Akshara Singh Dance Show in Jaunpur) होना लाजमी है. एक बार फिर अक्षरा के एक कार्यक्रम में हंगामा होने की खबर है, दरअसल वो यूपी के जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में पहुंची थीं, जहां उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि वो स्टेज से नाराज होकर चली गईं.
ये भी पढे़ंः VIDEO: अक्षरा सिंह को देखते ही बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को बरसानी पड़ी लाठियां
नाराज होकर मंच से गईं अक्षराः यूपी के बदलापुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां महोत्सव के दूसरे दिन देर रात भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही थीं. इसी बीच कुछ अवांछनीय तत्वों ने मंच पर पत्थर फेंक दिया. जिससे अक्षरा नाराज होकर मंच से चली गईं. मंच पर पत्थर फेंके जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई. शो देखने पहुंची भीड़ ने इस बीच कुर्सियां भी तोड़ीं और जमकर हंगामा किया. यह घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज की है.
काफी देर तक बाधित रहा कार्यक्रमः घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इस दौरान कुछ देर तक कार्यक्रम बाधित रहा. प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला शांत होने के बाद कार्यक्रम फिर से शुरू करा दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है.
वायरल MMS को लेकर चर्चा में थीं अक्षरा सिंह : आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. बीते कुछ दिनों से अक्षरा सिंह अपने वायरल एमएमएस को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हालांकि अभिनेत्री ने यह साफ कर चुकी हैं कि वीडियो उनका नहीं है. अक्षरा सिंह ने इसे चीप स्टंट बताया और कहा कि 'इस तरह की हरकत जिसने भी की है, मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वायरल वीडियो पर बेबाकी से दिए अपने इस जवाब से अक्षरा ने भले ही साफ कर दिया कि वो इससे टूटने वाली नहीं हैं. लेकिन वायरल गैंग ने अक्षरा के दोनों वीडियो को सोशल मीडिया में खूब शेयर किया था.