पटना : बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर आज सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सत्तापक्ष के विधायकों ने भाजपा विरोधी नारे भी लगाए. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नारा लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी महिला विरोधी बताया है.
सत्ता-पक्ष और विपक्ष आमने सामने : वैसे इसको लेकर भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का कहना है कि तीन दिनों में सदन में जो पाप सत्ता पक्ष ने किया है, निश्चित तौर पर उसको ढंकने के लिए इस तरह का प्रयास यह लोग कर रहे हैं. लेकिन, जनता देख रही है कि उन्होंने क्या-क्या किया है. लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. कल दलितों के अपमान करने का काम किया है.
''जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातें कही हैं, वह कहीं से भी ठीक नहीं है और कहीं न कहीं इस पाप को ढंकने के लिए सत्ता पक्ष के विधायक आज बाहर निकलकर जानबूझकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हम लोग पीछे हटने वाले नहीं है. जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे तब तक सदन की कार्रवाई को हम लोग नहीं चलने देंगे.''- हरिभूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
एक दूसरे पर लगा रहे दलित और महिलाओं के अपमान का आरोप : वहीं प्रदर्शन कर रहे राजद के विधायक अख्तरुल इमाम शाहीन ने कहा कि ''महिलाओं का सबसे ज्यादा अपमान बीजेपी कर रही है. अभी तक दर्जनों विधायकों ने, जो बीजेपी के हैं, महिलाओं के खिलाफ कई बयान दिए है. प्रधानमंत्री ने कभी किसी पर कारवाई नहीं की है. आप समझिए भाजपा क्या कर रही है. कहीं ना कहीं भाजपा दलितों का और महिलाओं का अपमान कर रही है. आरोप किसी और पर लगा रही है.''
ये भी पढ़ें-
- MP Sigriwal Gets Bail: महाराजगंज के बीजेपी सांसद को मिली जमानत, सिग्रीवाल बोले- 'मुझे सरकार के इशारे पर साजिश के तहत फंसाया गया'
- 'नपे तुले शब्दों में बोलने वाले सीएम नीतीश के साथ कुछ गलत हो रहा', Chirag Paswan ने की बड़ी मांग
- Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा