पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं. संघ प्रमुख दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. यहां पर वे अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे.
संघ के प्रमुख मोहन भागवत 6 दिसंबर तक पटना में रहेंगे. 5 और 6 दिसंबर को पटना सिटी स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर कैंपस में आयोजित बैठक में भाग लेंगे. हर साल 2 राष्ट्रीय स्तर की बैठक होती है और उसी के तहत संघ प्रमुख का कार्यक्रम हो रहा है. इस साल कोरोना की वजह से 11 अलग-अलग क्षेत्रों में यह बैठक आयोजित की गई है. अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली इस बैठक में प्रांत संघ चालक, कार्यवाहक और प्रचारक के ऊपर वाले पदों के संघ के कार्यकर्ता भाग लेंगे.
संघ के प्रतिनिधि करेंगे समीक्षा बैठक
पटना के राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय के राजेश के अनुसार के अनुसार इस बैठक में बिहार और झारखंड के संघ के सदस्य शामिल होंगे. संघ के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे और बिहार झारखंड में संघ की ओर से जो कार्य किए जा रहे हैं संघ प्रमुख को उसकी रिपोर्ट देंगे. खासकर कोरोना के समय जो काम किए गए हैं, संघ प्रमुख उसे देखेंगे. संघ प्रमुख कई प्रमुख बिंदुओं पर प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे. पटना संघ कार्यालय के राजेश के अनुसार उनका 2 दिनों का कार्यक्रम है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कर सकते हैं मुलाकात
वहीं, बीजेपी नेताओं ने यह जानकारी दी है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय में रुकेंगे और वहां बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक आज, पीएम करेंगे अध्यक्षता
संघ प्रमुख मोहन भागवत की बिहार यात्रा ठीक विधानसभा चुनाव और एनडीए की सरकार बनने के बाद हो रही है. हर साल दीपावली के समय यह रूटीन बैठक होती है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण इसे डिसेंट्रलाइज किया गया है और संघ के 11 क्षेत्रों में यह बैठक हो रही है. प्रत्येक में दो या अधिक राज्यों को शामिल किया गया है. बिहार और झारखंड की बैठक पटना में 5 और 6 को होगी.