ETV Bharat / state

अब पटना जंक्शन की सुरक्षा में मदद करेंगे 'RPF मित्र' - East Central Railway

पटना जंक्शन (Patna Junction) की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने 'RPF मित्र' का गठन किया गया है. जंक्शन परिसर में अगर कोई लावरिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो आरपीएफ मित्र इसकी जानकारी पुलिस को देंगे. पढ़िए पूरी खबर...

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 1:02 PM IST

पटना: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना के बाद पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सभी स्टेशनों को अलर्ट (Alert) पर रखा गया था. इसके साथ ही 15 अगस्त को लेकर रेलवे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना जंक्शन (Patna Junction) पर मंगलवार को आरपीएफ (RPF) की ओर से सघन जांच अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर नकली TTE यात्रियों से कर रहा वसूली, लोगों को शक होने पर हुआ फरार

पुलिस की ओर से स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के बाद से पटना जंक्शन पर रोजाना डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और आरपीएफ की टीम द्वारा प्लेटफार्म, पार्सल घर और रेलवे परिसर में सघन जांच अभियान चलाया जाता है. पटना जंक्शन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में 'RPF मित्र' का गठन किया गया है.

देखें ये वीडियो

आरपीएफ मित्र में कुली, ऑटो चालक, टैक्सी चालक और लाइसेंसी वेंडर शामिल हैं. आपसी समन्वय बनाए रखने को लेकर RPF मित्र रेलवे स्टेशन पर छोटे-बड़े अपराध और अपराधियों की सूचना आरपीएफ को देंगे ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके. पटना जंक्शन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ मित्र का गठन किया गया है. आरपीएफ मित्र में इन लोगों को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि ये स्टेशन पर रहने के साथ ही यात्रियों के भी संपर्क में रहते हैं.

सिर्फ सुरक्षा ही नहीं बल्कि RPF मित्र ट्रेन में यात्रियों को राहत पहुंचाने का काम भी करेंगे. ये मित्र यात्रियों का पूरा सहयोग करेंगे. किसी को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार भी देंगे. आरपीएफ मित्र योजना के बारे में आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सभी रजिस्टर्ड वेंडर, कुली और ऑटो चालकों को बताया. आरपीएफ की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है. ये मित्र किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस बैग की सूचना 9334095753, 9771449771, 9771449721 पर सूचना दे सकते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट का यह मानना है सुरक्षा में हमारे फोर्स और पुलिस बल के साथ-साथ कुली, वेंडर और ऑटो चालकों की एक अहम भूमिका है. सबसे पहले ऑटो चालक और कुलियों के संपर्क में यात्री आते हैं इसलिए इन सभी लोगों के साथ बैठक में यह चर्चा हुई की रेलवे की सुरक्षा में किस तरह से ये लोग मदद कर सकते हैं.

मीटिंग के दौरान सभी वेंडर, कुली और ऑटो चालकों को महत्वपूर्ण नंबर भी दिया गया है. कहीं भी किसी प्रकार का कोई अनाधिकृत व्यक्ति या लावारिस वस्तु मिलने पर ये सूचना दे सकते हैं. आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर पटना जंक्शन की सुरक्षा मित्रता-समन्वय बनाकर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: रेल एसपी ने पटना जंक्शन की सुरक्षा का लिया जायजा

पटना: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना के बाद पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सभी स्टेशनों को अलर्ट (Alert) पर रखा गया था. इसके साथ ही 15 अगस्त को लेकर रेलवे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना जंक्शन (Patna Junction) पर मंगलवार को आरपीएफ (RPF) की ओर से सघन जांच अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर नकली TTE यात्रियों से कर रहा वसूली, लोगों को शक होने पर हुआ फरार

पुलिस की ओर से स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के बाद से पटना जंक्शन पर रोजाना डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और आरपीएफ की टीम द्वारा प्लेटफार्म, पार्सल घर और रेलवे परिसर में सघन जांच अभियान चलाया जाता है. पटना जंक्शन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में 'RPF मित्र' का गठन किया गया है.

देखें ये वीडियो

आरपीएफ मित्र में कुली, ऑटो चालक, टैक्सी चालक और लाइसेंसी वेंडर शामिल हैं. आपसी समन्वय बनाए रखने को लेकर RPF मित्र रेलवे स्टेशन पर छोटे-बड़े अपराध और अपराधियों की सूचना आरपीएफ को देंगे ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके. पटना जंक्शन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ मित्र का गठन किया गया है. आरपीएफ मित्र में इन लोगों को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि ये स्टेशन पर रहने के साथ ही यात्रियों के भी संपर्क में रहते हैं.

सिर्फ सुरक्षा ही नहीं बल्कि RPF मित्र ट्रेन में यात्रियों को राहत पहुंचाने का काम भी करेंगे. ये मित्र यात्रियों का पूरा सहयोग करेंगे. किसी को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार भी देंगे. आरपीएफ मित्र योजना के बारे में आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सभी रजिस्टर्ड वेंडर, कुली और ऑटो चालकों को बताया. आरपीएफ की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है. ये मित्र किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस बैग की सूचना 9334095753, 9771449771, 9771449721 पर सूचना दे सकते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट का यह मानना है सुरक्षा में हमारे फोर्स और पुलिस बल के साथ-साथ कुली, वेंडर और ऑटो चालकों की एक अहम भूमिका है. सबसे पहले ऑटो चालक और कुलियों के संपर्क में यात्री आते हैं इसलिए इन सभी लोगों के साथ बैठक में यह चर्चा हुई की रेलवे की सुरक्षा में किस तरह से ये लोग मदद कर सकते हैं.

मीटिंग के दौरान सभी वेंडर, कुली और ऑटो चालकों को महत्वपूर्ण नंबर भी दिया गया है. कहीं भी किसी प्रकार का कोई अनाधिकृत व्यक्ति या लावारिस वस्तु मिलने पर ये सूचना दे सकते हैं. आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर पटना जंक्शन की सुरक्षा मित्रता-समन्वय बनाकर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: रेल एसपी ने पटना जंक्शन की सुरक्षा का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.