पटना: बिहार के पटना जंक्शन (Patna Junction) पर आरपीएफ (RPF) ने ई टिकट (E Ticket) बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट को गैर कानूनी रूप से रेल टिकट बनाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद आरपीएफ टीम दल बल के साथ दीघा कुर्जी मोड़ पहुंची. आरपीएफ टीम ने रेल टिकट के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पटना में पिछले साल 3 करोड़ रुपये का अवैध ई-टिकट जब्त, कई लोगों की गिरफ्तारी
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों पर छापा मारकर कार्रवाई की. आरोपी के पास से हजारों रुपये के टिकट और अन्य सामान जब्त किये गये हैं.
आरपीएफ प्रभारी के निर्देशन में अनाधिकृत रूप से रेल ई टिकट बनाने वालों पर रेल सुरक्षा बल अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत रेल सुरक्षा बल पटना जंक्शन पोस्ट द्वारा कार्रवाई में 11 फ्यूचर ई-टिकट जिनका मूल्य 7897 रुपए, 593 पिछला ई-टिकट जिनका मूल्य 6,13,393 रुपए है. एक मोबाइल फोन, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक माउस, 5400 रुपए नगद जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: रेलवे की यात्रियों से अपील, उचित टिकट लेकर ही करें यात्रा
रेलवे सुरक्षा बल पटना के नेतृत्व में दीघा कुर्जी मोड़ स्थित रेलवे टिकट शॉप साईं बाबा साइबर जोन में छापेमारी की गई. दुकान के संचालक को बड़ी मात्रा में रेलवे ई टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दुकान मालिक 30 वर्षीय दिवाकर कुमार पाण्डेय कुर्जी हमीदपुर में रहता है. आरपीएफ लगातार टिकट दलाल को लेकर अभियान चला रही है. जिसका नतीजा है कि सोमवार को ई टिकट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि फर्जीवाड़े तरीके से टिकट बनाने वालों पर आरपीएफ लगातार नजर बनाए हुए हैं. लगातार ऐसे साइबर फ्रॉड जो एक साथ कई टिकट काटकर दुगुने दाम में बेचते हैं. उस पर नजर बनाए हुए हैं. अवैध ई-टिकट मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है.