पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का (CM Nitish Kumar) पार्टी दफ्तर में मोदी स्टाइल में स्वागत हुआ. दरअसल, दिल्ली दौरे से लौटने के बाद शुक्रवार को जदयू कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की कार को गुलाब की पंखुड़ियों से ढंक दिया. दिल्ली में विपक्षी एकता को लेकर राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पटना लौटने पर जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: दिल्ली से लौटे CM..कहा- 'सब से अच्छी मुलाकात हुई, BJP को बोलने दीजिए'
मोदी स्टाइल में सीएम की गाड़ी को गुलाब की पंखुड़ियों से ढंकाः पार्टी कार्यालय में उत्साहित जदयू कार्यकर्ता लगातार 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' का नारा भी लगाते नजर आए. जब नीतीश कुमार पार्टी दफ्तर पहुंचे तो कार्यकर्ताओ ने उनकी गाड़ी पर गुलाब फूल की पंखुड़ियों की बारिश कर दी है. मौके पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबाद और देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो के नारे लगा रहे थे. जद यू कार्यालय में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस में शरीक होने पहुंचे थे.
जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया को नहीं मिली इंट्रीः दिल्ली दौरे के बाद पहली बार कार्यालय पहुंचने पर काफी उत्साह का माहौल है. आज के कार्यक्रम में मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है और आज नीतीश कुमार कार्यालय में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. कार्यालय में आज बिहार के कई जिलों के पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे है और खासकर पटना जिला के जदयू के जो कार्यकर्ता है, उन्होंने ही मुख्यमंत्री का कार्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया है. सीएम मोदी स्टाइल में स्वागत किया गया.