ETV Bharat / state

वेलेंटाइन-डे पर रोमांटिक हुए लालू यादव, लिखा- तेरे दर पर सनम चले आये - Lalu tweet

लालू यादव पहले भी ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका फिल्मी अंदाज चर्चा में है.

dsdsdsds
sdsds
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:52 PM IST

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आशिकाना अंदाज में हमला बोला है. सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर के साथ लालू यादव ने साल1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत को पोस्ट किया है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने लिखा: 'तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये. बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही. इस से पहले कि हम पे हंसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात. ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये. तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.

  • तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये

    बिन तेरे कोई आस भी ना रही
    इतने तरसे के प्यास बुझने से रही

    इस से पहले के हम पे हँसती रात
    बन के नागिन जो हम को डसती रात

    ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
    ले के अपना भरम स्वयं चले आये

    तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इस तस्वीर में नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का पटना में अनावरण कर रहे हैं. दरअसल मंगलवार को पटना में आरएसएस के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण नीतीश कुमार के हाथों हुआ था. लालू ने इसी तस्वीर को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आशिकाना अंदाज में हमला बोला है. सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर के साथ लालू यादव ने साल1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत को पोस्ट किया है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने लिखा: 'तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये. बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही. इस से पहले कि हम पे हंसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात. ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये. तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.

  • तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये

    बिन तेरे कोई आस भी ना रही
    इतने तरसे के प्यास बुझने से रही

    इस से पहले के हम पे हँसती रात
    बन के नागिन जो हम को डसती रात

    ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
    ले के अपना भरम स्वयं चले आये

    तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इस तस्वीर में नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का पटना में अनावरण कर रहे हैं. दरअसल मंगलवार को पटना में आरएसएस के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण नीतीश कुमार के हाथों हुआ था. लालू ने इसी तस्वीर को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.