पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आशिकाना अंदाज में हमला बोला है. सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर के साथ लालू यादव ने साल1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत को पोस्ट किया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने लिखा: 'तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये. बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही. इस से पहले कि हम पे हंसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात. ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये. तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.
-
तेरे दर पर सनम चले आये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रही
इस से पहले के हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
ले के अपना भरम स्वयं चले आये
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE
">तेरे दर पर सनम चले आये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020
तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रही
इस से पहले के हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
ले के अपना भरम स्वयं चले आये
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswEतेरे दर पर सनम चले आये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020
तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रही
इस से पहले के हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
ले के अपना भरम स्वयं चले आये
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE
बता दें कि इस तस्वीर में नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का पटना में अनावरण कर रहे हैं. दरअसल मंगलवार को पटना में आरएसएस के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण नीतीश कुमार के हाथों हुआ था. लालू ने इसी तस्वीर को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.