ETV Bharat / state

बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए खुशखबरीः पटना के दीघा आईटीआई में लगा रोजगार मेला - पटना दीघा में रोजगार मेला

बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए खुशखबरी है. पूरे बिहार में जिला स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन के बाद पटना के दीघा आईटीआई में रोजगार मेला (rojgar mela at Digha ITI) लगाया गया है. इस रोजगार मेले में हजारों युवक और युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. रोजगार मेले में कौन कौन सी कंपनियां पहुंच रही हैं, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.

रोजगार मेला.
रोजगार मेला.
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 4:34 PM IST

दीघा आईटीआई में रोजगार मेला लगा.

पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय की तरफ से गुरुवार को दीघा आईटीआई में रोजगार मेला (rojgar mela at Digha ITI) लगाया गया. दो दिवसीय रोजगार मेला में काफी संख्या में विभिन्न जिलों से युवक और युवतियां पहुंच रहे हैं. रोजगार मेला में मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीटेक उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं. सुबह से ही दीघा आईटीआई प्रांगण में युवाओं की भीड़ देखी गई. सभी अपने दस्तावेजों के साथ लाइन में खड़े थे.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में रोजगार मेलाः बड़ी संख्या में उमड़ी बेरोजगार युवाओं की भीड़

स्टॉल पर जानकारी लेते अभ्यर्थी.
स्टॉल पर जानकारी लेते अभ्यर्थी.


नौकरी मिलने की उम्मीदः रोजगार मेला 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है. मेले में देश की कई बड़ी कंपनियां फ्लिपकार्ट, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस, कोका कोला, वीकेसी, बाटा, रैपीडो, सामंथा माइक्रोफाइनेंस, शंकर मोटर, मारुति, SIS सिक्युरिटी जैसी 40 बड़ी कंपनियां इंटरव्यू ले रही है. 10 हजार से लेकर के 40 हजार तक संभावित सैलरी रहेगी. रोजगार मेला में पहुंचे युवक और युवतियों ने ईटीवी भारत से कहा कि उम्मीद है कि उसका सलेक्शन हो जाएगा.

इंटरव्यू ले रही है कंपनीः छात्रों ने कहा कि पढ़ाई लिखाई करने के बाद भी कई सालों से घर पर बैठे हैं. सरकार की अच्छी पहल है लेकिन नौकरी मिल जाए तो काफी खुशी होगी. वहीं श्रम संसाधन नियोजनालय के अधिकारी अमृता ने बताया कि जो भी युवक युक्तियां रोजगार मेला में पहुंचे हैं उनका आवेदन कंपनी ले रही है. कंपनी का अपना रूल रेगुलेशन है, उसके हिसाब से कंपनी इंटरव्यू लेकर उनको नौकरी देगी.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में उद्योग मित्र रोजगार मेला, संजय जायसवाल बोले- चंपारण के युवाओं को मिलेगा लाभ

5000 के करीब रिक्तियां हैंः श्रम संसाधन विभाग की पहल है कि जो छात्र जिस तरह की योग्यता रखते हैं वो श्रम संसाधन के नियोजनालय से संपर्क कर करियर की शुरुआत कर सकते हैं. उनके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 5000 के करीब रिक्तियां हैं. ज्यादा से ज्यादा युवक और युवतियों को नौकरी कंपनी के द्वारा दी जाएगी जिससे उनके करियर की शुरुआत हो सके.

अभ्यर्थियों की लगी कतार.
अभ्यर्थियों की लगी कतार.



'कंपनी का अपना रूल रेगुलेशन है, उसके हिसाब से कंपनी इंटरव्यू लेकर नौकरी देगी. श्रम संसाधन विभाग की पहल है कि जो छात्र जिस तरह की योग्यता रखते हैं वो श्रम संसाधन के नियोजनालय से संपर्क कर करियर की शुरुआत कर सकते हैं. उनके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है' - अमृता कुमारी, सहायक निदेशक

दीघा आईटीआई में रोजगार मेला लगा.

पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय की तरफ से गुरुवार को दीघा आईटीआई में रोजगार मेला (rojgar mela at Digha ITI) लगाया गया. दो दिवसीय रोजगार मेला में काफी संख्या में विभिन्न जिलों से युवक और युवतियां पहुंच रहे हैं. रोजगार मेला में मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीटेक उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं. सुबह से ही दीघा आईटीआई प्रांगण में युवाओं की भीड़ देखी गई. सभी अपने दस्तावेजों के साथ लाइन में खड़े थे.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में रोजगार मेलाः बड़ी संख्या में उमड़ी बेरोजगार युवाओं की भीड़

स्टॉल पर जानकारी लेते अभ्यर्थी.
स्टॉल पर जानकारी लेते अभ्यर्थी.


नौकरी मिलने की उम्मीदः रोजगार मेला 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है. मेले में देश की कई बड़ी कंपनियां फ्लिपकार्ट, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस, कोका कोला, वीकेसी, बाटा, रैपीडो, सामंथा माइक्रोफाइनेंस, शंकर मोटर, मारुति, SIS सिक्युरिटी जैसी 40 बड़ी कंपनियां इंटरव्यू ले रही है. 10 हजार से लेकर के 40 हजार तक संभावित सैलरी रहेगी. रोजगार मेला में पहुंचे युवक और युवतियों ने ईटीवी भारत से कहा कि उम्मीद है कि उसका सलेक्शन हो जाएगा.

इंटरव्यू ले रही है कंपनीः छात्रों ने कहा कि पढ़ाई लिखाई करने के बाद भी कई सालों से घर पर बैठे हैं. सरकार की अच्छी पहल है लेकिन नौकरी मिल जाए तो काफी खुशी होगी. वहीं श्रम संसाधन नियोजनालय के अधिकारी अमृता ने बताया कि जो भी युवक युक्तियां रोजगार मेला में पहुंचे हैं उनका आवेदन कंपनी ले रही है. कंपनी का अपना रूल रेगुलेशन है, उसके हिसाब से कंपनी इंटरव्यू लेकर उनको नौकरी देगी.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में उद्योग मित्र रोजगार मेला, संजय जायसवाल बोले- चंपारण के युवाओं को मिलेगा लाभ

5000 के करीब रिक्तियां हैंः श्रम संसाधन विभाग की पहल है कि जो छात्र जिस तरह की योग्यता रखते हैं वो श्रम संसाधन के नियोजनालय से संपर्क कर करियर की शुरुआत कर सकते हैं. उनके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 5000 के करीब रिक्तियां हैं. ज्यादा से ज्यादा युवक और युवतियों को नौकरी कंपनी के द्वारा दी जाएगी जिससे उनके करियर की शुरुआत हो सके.

अभ्यर्थियों की लगी कतार.
अभ्यर्थियों की लगी कतार.



'कंपनी का अपना रूल रेगुलेशन है, उसके हिसाब से कंपनी इंटरव्यू लेकर नौकरी देगी. श्रम संसाधन विभाग की पहल है कि जो छात्र जिस तरह की योग्यता रखते हैं वो श्रम संसाधन के नियोजनालय से संपर्क कर करियर की शुरुआत कर सकते हैं. उनके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है' - अमृता कुमारी, सहायक निदेशक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.