रोहतास: जिले के सदर अस्पताल में डायलिसिस वार्ड का उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किया. सासाराम के सदर अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधाएं भी मुफ्त में मिलने लगेंगी. इससे पहले सासाराम सदर अस्पताल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया था. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार और यह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन तिवारी के अलावा कई चिकित्सक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : रोहतास: होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
किडनी मरीजों के लिए खुशखबरी
बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में मौजूद सदर अस्पताल को मॉडर्न बनाने के मकसद से डायलिसिस सेवा की शुरुआत की गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किया है. सासाराम सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. लिहाजा सासाराम सदर अस्पताल में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने जाने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू
मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
इससे पहले सासाराम सदर अस्पताल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया था. सासाराम सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा. सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा पूरे रोहतास के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी. गौरतलब है कि डायलिसिस केंद्र के अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है ताकि यहां के मरीजों को अच्छे डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज मिल सके.