पटना: जिले में बेखौफ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र की है. जहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यादव पार्किंग यार्ड से अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बनाया.
सुनसान रास्ते में मिला चोरी का ट्रक
अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ट्रक, पिकअप वैन, स्कॉर्पियो और बोलेरो लेकर फरार हो गए. एक साथ इतनी बड़ी डकैती से पुलिस प्रशासन सकते में है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बड़ी सावधानी पूर्वक गुप्त सूचना के आधार पर मसौढ़ी मोड़ से ट्रक को बरामद कर लिया है.
पुलिस का दावा
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द सारे वाहनों को बरामद कर लेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.