पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गयी है. राजधानी पटना में ही आए दिन अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की नाक के नीचे अपराधी अपराध की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे गौरीचक इलाके का है.
इसे भी पढ़े: पटना में 60 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छत के रास्ते घर में घुसे अपराधी
जानकारी के अनुसार घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के विन्दौली गांव में बीती रात-10 की संख्या में आए हथियार बन्द अपराधियों ने पहले तो परिवार के सभी सदस्यों को एक रूम में बंधक बनाया, उसके बाद हथियार के बल पर नौ लाख रुपये के गहने औऱ एक लाख रुपये नकद लूट लिए. इस घटना के बारे में पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि रात में 10 की संख्या में अपराधी पहले छत के रास्ते घर में घुसे. इसके बाद हमें हथियार के बल पर बंधक बनाया.
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बारी-बारी से सभी कमरों को खंगाला. उन्होंने तकरीबन 9 लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये नकद लूट लिए और अपने साथ ले गए. पीड़ित परिवार ने इस मामले के बारे में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस लूट और डकैती के इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.