ETV Bharat / state

पटना: बिहटा के ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयर हाउस में हथियार के बल लाखों की लूट

बिहार में अपराधिक घटनाएं इस कदर बढ़ चुकी हैं कि आए दिन किसी की हत्या और लूटपाट की खबर लगातार आ रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. एक बार फिर राजधानी पटना (Crime In Patna) से सटे बिहटा थाना इलाका में हथियार के बल पर अपराधियों ने लाखों की लूटपाट की.

ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयर हाउस
ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयर हाउस
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:59 PM IST

पटना: राजधानी से सटे बिहटा में एक ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयरहाउस (Robbery In Transport Service Warehouse At Bihta) में अपराधियों ने गोलीबारी (Firing In Bihta) करते हुये लाखों की लूट की. साथ ही वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी उखाड़कर ले भागे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जिंदा कारतूस बरामद किए और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना

जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित ट्रांसपोर्ट वेयर हाउस में बीती देर रात हथियार बन्द अपराधियों ने गोलीबारी की. इसके बाद वहां मौजूद कर्मी से मारपीट करते हुए उसकी सोने की चैन, चार मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान और 55 हजार नकदी लूट लिए. वहीं, अपराधी कैमरे के डीवीआर भी उखाड़कर ले गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक गोली का पिलेट खोखा बरामद किया. घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर अपराधियों से दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने बंदूक के बल पर घटना को दिया अंजाम

ट्रांसपोर्ट वेयरहाउस कंपनी बिहटा के पार्टनर अमित कुमार ने बताया कि बीती देर रात दो की संख्या में अपराधी हथियार के बल पर कर्मियों से मारपीट कर लाखों के सामान और नकद लूट कर ले गए. इस मामले में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. साथ ही अमित कुमार ने बताया कि दो लोग हेलमेट पहनकर वेयरहाउस ऑफिस में पहुंचे और लूटपाट मचाई. उस वक्त कंपनी की एक गाड़ी डिलीवरी कर वापस लौट रही थी उसके अंदर रखें कैश रुपये भी वो लूट कर फरार हो गए।


वहीं, इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित एक निजी ट्रांसपोर्ट सर्विस ऑफिस में बीते देर रात लूटपाट मचाई. जहां लगभग 55 हजार कैश सहित अन्य समान ले भागे. अपराधी ऑफिस में लगे डीवीआर भी ले गए. फिलहाल उसके पार्टनर अमित कुमार सिंह के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- महंगी बाइक और मोबाइल का शौक पूरा करने को 6 दोस्त करते थे लूटपाट, पुलिस ने यूं दबोचा


पटना: राजधानी से सटे बिहटा में एक ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयरहाउस (Robbery In Transport Service Warehouse At Bihta) में अपराधियों ने गोलीबारी (Firing In Bihta) करते हुये लाखों की लूट की. साथ ही वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी उखाड़कर ले भागे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जिंदा कारतूस बरामद किए और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना

जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित ट्रांसपोर्ट वेयर हाउस में बीती देर रात हथियार बन्द अपराधियों ने गोलीबारी की. इसके बाद वहां मौजूद कर्मी से मारपीट करते हुए उसकी सोने की चैन, चार मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान और 55 हजार नकदी लूट लिए. वहीं, अपराधी कैमरे के डीवीआर भी उखाड़कर ले गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक गोली का पिलेट खोखा बरामद किया. घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर अपराधियों से दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने बंदूक के बल पर घटना को दिया अंजाम

ट्रांसपोर्ट वेयरहाउस कंपनी बिहटा के पार्टनर अमित कुमार ने बताया कि बीती देर रात दो की संख्या में अपराधी हथियार के बल पर कर्मियों से मारपीट कर लाखों के सामान और नकद लूट कर ले गए. इस मामले में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. साथ ही अमित कुमार ने बताया कि दो लोग हेलमेट पहनकर वेयरहाउस ऑफिस में पहुंचे और लूटपाट मचाई. उस वक्त कंपनी की एक गाड़ी डिलीवरी कर वापस लौट रही थी उसके अंदर रखें कैश रुपये भी वो लूट कर फरार हो गए।


वहीं, इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित एक निजी ट्रांसपोर्ट सर्विस ऑफिस में बीते देर रात लूटपाट मचाई. जहां लगभग 55 हजार कैश सहित अन्य समान ले भागे. अपराधी ऑफिस में लगे डीवीआर भी ले गए. फिलहाल उसके पार्टनर अमित कुमार सिंह के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- महंगी बाइक और मोबाइल का शौक पूरा करने को 6 दोस्त करते थे लूटपाट, पुलिस ने यूं दबोचा


Last Updated : Mar 14, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.