ETV Bharat / state

पटना में ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट, नकद सहित लाखों के गहने ले गये अपराधी - Phulwari Sharif Police Station

पटना में बेखौप अपराधियों ने फुलवारी थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ वाल्मी के पास ज्वेलर्स दुकान में कि भीषण लूटपाट(Jewellery shop looted in Patna) को अंजाम दिया है. बाइक सवार सात की संख्या में आये अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट
पटना में ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 11:03 PM IST

पटनाः बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) क्षेत्र में नवादा मोड़ एम्स रोड पर राधेश्याम ज्वेलर्स में गहने और नकद की लूट (Robbery In Jewellery Shop In Patna) हुई है. सात की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार अपराधी दो लाख पैंसठ हजार नकद और गए लाखों रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें-पटना में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

"दुकान में 7 की संख्या में बाइक से आए हथियार बंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. नकाबपोश अपराधी जिस समय दुकान में प्रवेश मैं उस समय काउंटर पर बैठा था. दुकान में घुसे अपराधियों ने सबसे पहले कमर से रिवाल्वर निकालकर मुझे कहा कि तुमको हम कुछ नहीं करेंगे, तुम चैन से बैठे रहो. उसके बाद दुकान में जितने खुले सोने चांदी के जेवरात रखे थे, सब को एक बैग में रखा और गल्ला में रखे लाखों रुपया को भी साथ में बैग में रख लिया. इसके बाद बंद रेक में रखे जेवरातों खुलवा कर बैग में रखकर बाइक से फरार हो गये."-राधेश्याम, राधेश्याम ज्वेलर्स के मालिक

"एम्स रोड नवादा के पास राधेश्याम ज्वेलर्स में लूट हुई है. इस लूट में वही गैंग है जो पूर्व में ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है. उनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी."-शफिर आलम,थाना अध्यक्ष, फुलवारी शरीफ थाना

एक माह में तीसरी वारदातः घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. पिछले 1 माह में इस इलाके में लूटपाट की तीसरी वारदात है. इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हैरान करने वाली बात है कि एक भी लूट के मामले को पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है और ना ही अपराधियों का पता लगा पाई है.

4 लोगों के पास था हथियारः अपराधी जब भागने लगे तो दुकानदार राधेश्याम ने अपनी दुकान की कुर्सी फेंक दी ताकि उन्हें लग जाए और वह गिर जाएं. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. दुकानदार राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि दो अपराधियों के हाथ में और दो लोगों के कमर में पिस्टल रखा था, जिसका भय दिखाते हुए उन्होंने मुझे अपने कब्जे में ले रखा था.

ये भी पढ़ें- 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना

पटनाः बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) क्षेत्र में नवादा मोड़ एम्स रोड पर राधेश्याम ज्वेलर्स में गहने और नकद की लूट (Robbery In Jewellery Shop In Patna) हुई है. सात की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार अपराधी दो लाख पैंसठ हजार नकद और गए लाखों रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें-पटना में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

"दुकान में 7 की संख्या में बाइक से आए हथियार बंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. नकाबपोश अपराधी जिस समय दुकान में प्रवेश मैं उस समय काउंटर पर बैठा था. दुकान में घुसे अपराधियों ने सबसे पहले कमर से रिवाल्वर निकालकर मुझे कहा कि तुमको हम कुछ नहीं करेंगे, तुम चैन से बैठे रहो. उसके बाद दुकान में जितने खुले सोने चांदी के जेवरात रखे थे, सब को एक बैग में रखा और गल्ला में रखे लाखों रुपया को भी साथ में बैग में रख लिया. इसके बाद बंद रेक में रखे जेवरातों खुलवा कर बैग में रखकर बाइक से फरार हो गये."-राधेश्याम, राधेश्याम ज्वेलर्स के मालिक

"एम्स रोड नवादा के पास राधेश्याम ज्वेलर्स में लूट हुई है. इस लूट में वही गैंग है जो पूर्व में ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है. उनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी."-शफिर आलम,थाना अध्यक्ष, फुलवारी शरीफ थाना

एक माह में तीसरी वारदातः घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. पिछले 1 माह में इस इलाके में लूटपाट की तीसरी वारदात है. इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हैरान करने वाली बात है कि एक भी लूट के मामले को पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है और ना ही अपराधियों का पता लगा पाई है.

4 लोगों के पास था हथियारः अपराधी जब भागने लगे तो दुकानदार राधेश्याम ने अपनी दुकान की कुर्सी फेंक दी ताकि उन्हें लग जाए और वह गिर जाएं. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. दुकानदार राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि दो अपराधियों के हाथ में और दो लोगों के कमर में पिस्टल रखा था, जिसका भय दिखाते हुए उन्होंने मुझे अपने कब्जे में ले रखा था.

ये भी पढ़ें- 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.