पटनाः राजधानी में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. ताजा मामला शहर के चौक थाना क्षेत्र का है, जहां चोर एक पत्रकार के घर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए. सूचना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के बाललीला गुरुद्वारा स्तिथ वीडीपथ की है, जहां के निवासी वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र के घर अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये का गहना चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित पत्रकार ने बताया कि हम पूरा परिवार अपने निजी काम से भागलपुर गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोर आसानी लाखों रुपये के गहने समेत नकदी चोरी कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: पटना: चोरी की योजना बनाते हुए 4 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक्स बरामद
पुलिस गश्ती के दावे हो रहे फेल
चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. कोरोना के कहर के बीच बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. पुलिस लगातार गश्त का दावा करती है लेकिन ऐसी घटनाएं उसकी पोल खोल रहे हैं.