ETV Bharat / state

Patna Crime News: पुलिस ने मसौढ़ी लूट मामले का किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही लूट को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया (Criminals arrested by Masaudhi Police) गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी में लूट मामले का खुलासा
मसौढ़ी में लूट मामले का खुलासा
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:08 PM IST

पटना (मसौढ़ी): बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस क्रम में पटना के मसौढ़ी थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर लूटपाट करने के आरोप हैं. गिरफ्तारी के समय तीनों के पास से हथियार बरामद हुआ है. साथ ही लूट का सामान भी पुलिस को मिला है. बीते 24 फरवरी की देर रात को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी.

यह भी पढ़ें: Bhagalpur Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार (City SP East Pramod Kumar) ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार लूटी गई मोबाइल को ट्रेस कर रही थी. जिसके बाद मोबाइल का लोकेशन सरवां गांव में मिला. तीनों अपराधी एक घर में छुपे हुए थे. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और लूट गए सामान बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि लूटपाट में पांच लोग शामिल थे. जिनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि बचे हुए दो आरोपियों की पहचान हो गई है. दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी मसौढ़ी थाना (Masaudhi Police Station) क्षेत्र में रहकर काम करते है. जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लूटपाट करने की योजना बना ली. लूटपाट के मुख्य अभियुक्त की पहचान चंदन कुमार, दीपक कुमार, कौशल कुमार, अश्विनी कुमार और मंटू बिंद के रूप में हुई है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के जेल रोड मोहल्ले में 24 फरवरी की देर रात लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुरः फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट का हुआ खुलासा, बरामद की गई राशि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना (मसौढ़ी): बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस क्रम में पटना के मसौढ़ी थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर लूटपाट करने के आरोप हैं. गिरफ्तारी के समय तीनों के पास से हथियार बरामद हुआ है. साथ ही लूट का सामान भी पुलिस को मिला है. बीते 24 फरवरी की देर रात को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी.

यह भी पढ़ें: Bhagalpur Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार (City SP East Pramod Kumar) ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार लूटी गई मोबाइल को ट्रेस कर रही थी. जिसके बाद मोबाइल का लोकेशन सरवां गांव में मिला. तीनों अपराधी एक घर में छुपे हुए थे. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और लूट गए सामान बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि लूटपाट में पांच लोग शामिल थे. जिनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि बचे हुए दो आरोपियों की पहचान हो गई है. दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी मसौढ़ी थाना (Masaudhi Police Station) क्षेत्र में रहकर काम करते है. जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लूटपाट करने की योजना बना ली. लूटपाट के मुख्य अभियुक्त की पहचान चंदन कुमार, दीपक कुमार, कौशल कुमार, अश्विनी कुमार और मंटू बिंद के रूप में हुई है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के जेल रोड मोहल्ले में 24 फरवरी की देर रात लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुरः फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट का हुआ खुलासा, बरामद की गई राशि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.