पटना: राजधानी में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अल्पना मार्केट के नजदीक स्थित आईसीआईसी बैंक एटीएम में पैसा भरने आए एजेंसी के एक कर्मी को गोली मार दी और 9 लाख रुपये लूट लिए. घायस कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद बैंक के सुरक्षाकर्मी से उसकी राइफल भी लूट ली. इस घटना के बाद से ही पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: ATM में पैसा डाल रहे बैंक कर्मी को मारी गोली, 9 लाख की लूट
एटीएम में पैसा डालने पहुंचा था बैंक कर्मी, तभी हुई घटना
पटना के श्री कृष्णापुरी पुलिस थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट के नजदीक की घटना है. जहां नजदीक में ही स्थित आईसीआईसी बैंक में शुक्रवार दोपहर बैंक के एजेंसी के कर्मी एटीएम के चेस्ट में पैसा भरने पहुंचे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधी एटीएम के अंदर रुपये से भरा थैला लेकर घुसे और बैंक कर्मी से पैसे छीनने की कोशिश की. जब कर्मी ने पैसों से भरा बैग अपराधियों को देने में आनाकानी की तो अपराधियों ने एजेंसी कर्मी को गोली मार दी और उसके हाथ से पैसों का बैग छीन लिया.
वहीं कर्मी के साथ पैसा जमा करवाने आए सुरक्षाकर्मी जब अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो दो बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी की राइफल छीन ली. हालांकि कुछ दूर आगे पाटलिपुत्रा गोलंबर पर जाकर अपराधियों ने लूटी हुई राइफल को फेंक दिया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों ने पूरे मामले के अनुसंधान के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को तीन अपराधियों की तलाश करने में जुट गई है जिन्होंने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने सुरक्षाकर्मी के राइफल को भी बरामद कर लिया है. घायल बैंक कर्मी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन राजधानी पटना में दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस लूट की घटना ने पटना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.