पटना: राजधानी पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र के ट्रक लूटकर भाग रहे लुटेरों (Robbers fleeing after robbing truck from Phulwari) ने मसौढ़ी में पुरानी बाईपास रोड के पास एक घर में जाकर घुस गया. इस घटना में घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, इसी दौरान नौबतपुर थाना के एक दारोगा का पैर जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें- डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहे NHAI की गाड़ी को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर बुरी तरह घायल
ट्रक ने घर में मारी टक्कर: दरअसल, बीती देर रात फुलवारी थाना क्षेत्र से एक ट्रक लूटकर भागने की खबर नौबतपुर थाना को मिली. ऐसे में गश्ती कर रहे नौबतपुर थाना की पुलिस भाग रहे ट्रक के पीछे लग गई. भागते-भागते मसौढ़ी थाना क्षेत्र में प्रवेश करते ही वह मसौढ़ी के पुराने बाईपास रोड में घुस गया. संकीर्ण गली रहने के कारण ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जोरदार ठोकर मार दी.
नौबतपुर थाने का दारोगा घायल: इस घटना में घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए. उस दौरान नौबतपुर थाना के एक दारोगा के दाहिने पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और टूट गया. दारोगा का नाम रामजीत सिंह यादव बताया जाता है, जिनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है. वह फिलहाल इलाजरत हैं. वही ट्रक लूटकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसका नाम निखिल सिंह है, जो औरंगाबाद जिला का बताया जा रहा है.
लूटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इस पूरे मामले में नौबतपुर थाना के दरोगा रामजीत सिंह यादव ने अपने बयान पर मसौढ़ी थाना में केस दर्ज कराया है. फिलहाल दारोगा रामजीत सिंह यादव इलाजरत हैं, वहीं जिसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, वह भी थाने में लिखकर आवेदन दिया है. ध्वस्त मकान के मालिक अशोक प्रसाद केसरी ने बताया कि रोजाना हम घर के बाहर ही सोया करते थे, उस दिन घर के अंदर हम सो गए थे, अगर आज सोए रहते तो कोई ना कोई अप्रिय घटना हो जाती. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढे़ं- महिला थाना की जिप्सी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं पुलिसकर्मी