पटना: पटना सिटी ( Patna City ) में एक कूरियर कंपनी ( Courier Company Office ) के दफ्तर में लूट के ख्याल से घुसे अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. रुपये नहीं मिलने के कारण सभी अपराधी काफी आक्रोश में आ गए थे. मारपीट के कारण चार लोग घायल भी हो गए. घटना के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Crime In Patna: कूरियर कंपनी से 12 लाख की लूट, हथियार के बल पर घटना को दिया गया अंजाम
बता दें कि आलमगंज थानाक्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित कूरियर कंपनी में सोमवार रात अपराधी घुस गए. घुसते ही सारे अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर सभी कर्मचारियों को एक जगह बुला लिया. उसके बाद पैसे की मांग की. कर्मचारियों द्वारा रुपए नहीं देने के कारण तीन-चार कर्मचारियों को हथियार के बट्ट से मारकर घायल कर दिया. रुपये नहीं मिलने से बौखलाए अपराधी मारपीट के बाद वहां से फरार हो गए.
गौरतलब है कि दो महीने पहले इसी इलाके में कूरियर कंपनी से 12 लाख रुपये की लूटपाट की गई थी. जिसका सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. इस घटना में भी पुलिस जांच में जुटी है. इलाके में लगातार ऐसी घटना होने से लोग दहशत में हैं.
कूरियर कंपनी के संग मारपीट की सूचना पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया में जुट गई है. घायल कर्मचारियों से बयान लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हाजीपुर: दिनदहाड़े कूरियर कंपनी के ऑफिस में 65 हजार की लूट