ETV Bharat / state

पटनाः वाहनों पर चिपकाए जा रहे सड़क सुरक्षा स्टीकर, बदले में वसूले जा रहे पैसे - वाहनों पर सड़क सुरक्षा स्टीकर

पुलिस वालों ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा स्टीकर है. हमें ऊपर से चिपकाने और बदले में पैसे लेने का आदेश है.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 2:58 PM IST

पटनाः सड़कों पर पुलिस वाले वाहनों पर लाल स्टीकर चिपका कर लोगों से पैसे की वसूली कर रहे हैं. इस लाल स्टीकर को पुलिस रोड सेफ्टी स्टीकर बता रही है. कहा जा रहा कि ये सब कुछ सरकार के आदेश पर हो रहा है. बाइक से जा रहे लोगों की गाड़ियों पर ये स्टीकर चिपकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं. ऐसे में जेब में तत्काल पैसे नहीं होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.

'ऊपर से है आदेश'
वसूली कर रहे पुलिस वाले ने कहा कि ये सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. इसके लिए हमें ऊपर से आदेश है. हमलोग ड्यूटी कर रहे हैं. बाइक पर स्टीकर चिपका कर 50 रुपये की मांग की जा रही है. जबकि बड़े वाहनों के लिए दर और ज्यादा रखा गया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, 10 घायल

यात्री हो रहे परेशान
वहीं, बाइक सवार लोगों ने कहा कि अचानक रुकवा कर स्टीकर चिपका दिया जा रहा है. फिर इसके बदले में 50 रुपये की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जेब में हमेशा पैसे नहीं होते हैं. इस वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है. लोगों ने कहा कि 5 रुपये के स्टीकर के बदले 50 रुपये वसूले जा रहे हैं.

पटनाः सड़कों पर पुलिस वाले वाहनों पर लाल स्टीकर चिपका कर लोगों से पैसे की वसूली कर रहे हैं. इस लाल स्टीकर को पुलिस रोड सेफ्टी स्टीकर बता रही है. कहा जा रहा कि ये सब कुछ सरकार के आदेश पर हो रहा है. बाइक से जा रहे लोगों की गाड़ियों पर ये स्टीकर चिपकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं. ऐसे में जेब में तत्काल पैसे नहीं होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.

'ऊपर से है आदेश'
वसूली कर रहे पुलिस वाले ने कहा कि ये सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. इसके लिए हमें ऊपर से आदेश है. हमलोग ड्यूटी कर रहे हैं. बाइक पर स्टीकर चिपका कर 50 रुपये की मांग की जा रही है. जबकि बड़े वाहनों के लिए दर और ज्यादा रखा गया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, 10 घायल

यात्री हो रहे परेशान
वहीं, बाइक सवार लोगों ने कहा कि अचानक रुकवा कर स्टीकर चिपका दिया जा रहा है. फिर इसके बदले में 50 रुपये की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जेब में हमेशा पैसे नहीं होते हैं. इस वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है. लोगों ने कहा कि 5 रुपये के स्टीकर के बदले 50 रुपये वसूले जा रहे हैं.

Intro:बाढ़,
शराबबंदी से हुई राजस्व की हानि की भरपाई के लिए सरकार ने खोजी नई तरकीब! वाहनों पर लाल टीके लगा कर वसूले जा रहे हैं मोटी रकम!₹5 की लागत से बनी लाल टीके का वसूल रहे हैं ₹50!Body:बाढ़,
शराबबंदी से हुई राजस्व की हानि की भरपाई के लिए सरकार ने खोजी नई तरकीब! वाहनों पर लाल टीके लगा कर वसूले जा रहे हैं मोटी रकम!₹5 की लागत से बनी लाल टीके का वसूल रहे हैं ₹50!

इसमें कोई दो राय नहीं है कि शराबबंदी के बाद बिहार सरकार के खजाने की स्थिति चरमरा गई है! जिसको दुरुस्त करने के लिए सरकार नई- नई तरकीबें ईजाद कर रही है! इसी तरकीब का एक हिस्सा है-"वाहन पर लाल टीका लगाओ और ₹50 वसूल कर लाओ"! चारदीवारी के अंदर खड़ी इस बाइक के हेड लाइट के ऊपर लगी लाल टीके को गौर से देखिए! और अनुमान लगाइए इसकी कीमत क्या होगी? मुश्किल से इसकी कीमत ₹5 होगी! जबकि पुलिस की मौजूदगी में हर थाना क्षेत्र में वाहन चालकों से इसकी कीमत ₹50 वसूली जा रही है! बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र स्थित nh-30 का नजारा देखिए! बेलछी पुलिस की मौजूदगी में वाहन पर लाल टीका लगाकर किस तरह वसूले जा रहे हैं प्रति वाहन₹50! इस बाबत बेलछी पुलिस का कहना है कि हमें वितंतु के माध्यम से जो आदेश आया है, उसका पालन करवा रहे हैं! वही वसूली करने वाले कथित अधिकारी बताते हैं, कि किसी ठेकेदार के माध्यम से सड़क- सुरक्षा के नाम पर वाहनों पर टीके चिपकाए जा रहे हैं, और ₹50 वसूले जा रहे हैं!
बाइट-------बेलछी पुलिस और कथित वसूली करने वाले अधिकारी!
जबकि सड़क -सुरक्षा के नाम पर अपने वाहन पर जबरन लाल टीका चिपकाने के एवज में ₹50 गंवा चुके बाढ़ थाना क्षेत्र के गोसाई मठ के रहने वाले गजेंद्र गिरी इसे सरासर लूट की संज्ञा दे रहे हैं! उनका कहना है कि मुश्किल से ₹5 का लाल टीका का सरकार जबरन ₹50 लेकर जनता के ललाट पर ठोक रही है!
बाइट---गजेंद्र गिरी (भुक्तभोगी)
गौर से देखें तो ,बहस यहां इस मुद्दे पर नहीं है कि एक वाहन पर लाल टीके के एवज में ₹50 लिए गए! बहस इस पर है कि-प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के नाम पर जबरन बिहार में लाखों वाहनों से इस तरह की वसूली की जा रही है!Conclusion:गौर से देखें तो ,बहस यहां इस मुद्दे पर नहीं है कि एक वाहन पर लाल टीके के एवज में ₹50 लिए गए! बहस इस पर है कि-प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के नाम पर जबरन बिहार में लाखों वाहनों से इस तरह की वसूली की जा रही है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.