पटनाः सड़कों पर पुलिस वाले वाहनों पर लाल स्टीकर चिपका कर लोगों से पैसे की वसूली कर रहे हैं. इस लाल स्टीकर को पुलिस रोड सेफ्टी स्टीकर बता रही है. कहा जा रहा कि ये सब कुछ सरकार के आदेश पर हो रहा है. बाइक से जा रहे लोगों की गाड़ियों पर ये स्टीकर चिपकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं. ऐसे में जेब में तत्काल पैसे नहीं होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.
'ऊपर से है आदेश'
वसूली कर रहे पुलिस वाले ने कहा कि ये सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. इसके लिए हमें ऊपर से आदेश है. हमलोग ड्यूटी कर रहे हैं. बाइक पर स्टीकर चिपका कर 50 रुपये की मांग की जा रही है. जबकि बड़े वाहनों के लिए दर और ज्यादा रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, 10 घायल
यात्री हो रहे परेशान
वहीं, बाइक सवार लोगों ने कहा कि अचानक रुकवा कर स्टीकर चिपका दिया जा रहा है. फिर इसके बदले में 50 रुपये की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जेब में हमेशा पैसे नहीं होते हैं. इस वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है. लोगों ने कहा कि 5 रुपये के स्टीकर के बदले 50 रुपये वसूले जा रहे हैं.