पटना: राजधानी पटना के आर ब्लॉक से दीघा को जोड़ने वाले अटल पथ पर इन दिनों दुर्घटना में वृद्धि (Road Accident Increasing on Atal Path in Patna) हो रही है, जिससे कई लोग जान गंवा रहे हैं. जिसको संज्ञान में लेते हुए सोमवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बैठक की. इसमें दुर्घटना को रोकने को लेकर मंथन हुआ. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कई दिशा-निर्देश भी दिये.
ये भी पढ़ें- चर्चित मैगजीन के कवर पर तेजस्वी की तस्वीर, JDU का तंज- वंशवादी राजनीति में मिली उपलब्धि
बैठक के दौरान पथ निर्माण मंत्री ने संवेदक को दोबारा रोड सेफ्टी का ऑडिट करने, सर्विस रोड से मुख्य मार्ग में लगने वाले सभी स्थानों को चिन्हित करने और वहां पर फौरन रंबल स्ट्रीप लगाने को कहा. इसके साथ ही सीसीटीवी से निगरानी करने और जरुरत होने पर अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने (Install CCTV on Road in Patna) को कहा.
वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने स्पीड गन से वाहनों के गति की जांच करने, अनियंत्रित गति और तेज गति से चलने वाले वाहनों का अविलम्ब चालान करन को कहा. बैठक के दौरान बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार , रोड सेफ्टी के अभियंता बंपत और सचिवालय समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
बता दें कि पटना में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 7.5 किलोमीटर लंबा अटल पथ का निर्माण कराया गया, लेकिन इन दिनों अटल पथ पर हो रही दुर्घटना में कई लोगों ने जान गंवा दी है. एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP