ETV Bharat / state

दानापुर में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल - ईटीवी बिहार

पटना में सड़क हादसा (Road Accident in Patna) हुआ है. दानापुर में बेलगाम हाईवा चालक ने मोटरसाइकिल सवार को युवक को कुचल दिया. जिस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया.

दानापुर में सड़क हादसा
दानापुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 24, 2022, 11:47 AM IST

पटना: बिहार के पटना में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला (Hiva crushed bike rider) है. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने शिवाला-दानापुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशत लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और यातायात-व्यवस्था सामान्य हुई.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: NH-31 पर बाइक के साथ 2 युवकों के शव बरामद

दानापुर में सड़क हादसा: मृतक की पहचान बिहटा थाना अंतर्गत सदीसोपुर के निवासी योगेंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र रंजन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक रोजाना की तरह बाइक से अपने घर से निकलकर काम करने के लिए पटना जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. काफी देर तक यातायात को बाधित रखा.

ये भी पढ़ें: गर्मी ने ले ली जान..! धूप बर्दाश्त नहीं हुआ तो कुएं के पास बैठा.. नींद आ गयी और हो गई मौत

यातायात-व्यवस्था सामान्य: उधर, घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम अपने पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. जिस के बाद यातयात सुचारू रूप से चालू हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पटना में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला (Hiva crushed bike rider) है. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने शिवाला-दानापुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशत लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और यातायात-व्यवस्था सामान्य हुई.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: NH-31 पर बाइक के साथ 2 युवकों के शव बरामद

दानापुर में सड़क हादसा: मृतक की पहचान बिहटा थाना अंतर्गत सदीसोपुर के निवासी योगेंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र रंजन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक रोजाना की तरह बाइक से अपने घर से निकलकर काम करने के लिए पटना जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. काफी देर तक यातायात को बाधित रखा.

ये भी पढ़ें: गर्मी ने ले ली जान..! धूप बर्दाश्त नहीं हुआ तो कुएं के पास बैठा.. नींद आ गयी और हो गई मौत

यातायात-व्यवस्था सामान्य: उधर, घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम अपने पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. जिस के बाद यातयात सुचारू रूप से चालू हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.