ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा - ईटीवी भारत न्यूज

बिहटा में शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत (Three Youth Died In Bihta) के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने घंटो सड़क जाम रखा. पुलिस और उनके वाहन पर पत्थरबाजी की गई. साथ ही सड़क पर लगे एचपीसीएल के कई टैंक रोली को भी लोगों ने तोड़ डाला.

अज्ञात वाहन ने कुचला
अज्ञात वाहन ने कुचला
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 7:48 AM IST

पटना: प्रदेश में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन किसी न किसी की मौत सड़क हादसे में हो रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) का है. जहां देर रात बिहटा-लई मुख्य मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियंम डिपो के पास एक अज्ञात वाहन (Road Accident In Patna) ने बाइकसवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही घटनास्थल पर पहुंची बिहटा पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क पर लगे एचपीसीएल के कई टैंक रोली को भी लोगों ने तोड़ डाला.

यह भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

शादी समारोह से लौट रहे थे युवकः जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लई रोड स्थित एचपीसीएल डिपो के पास पंहुचते ही विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया और चालक मौके से फरार हो गया. घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक साथ एक गांव में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. युवकों कि पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विक्की कुमार (18 ) ,कुणाल कुमार (17) और अंकित कुमार (14) के रूप में की गई. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तकरीबन तीन घंटे तक सड़क जामकर बवाल काटा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अंचलाधिकारी

'एचपीसीएल की टैंक रोली ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला है. एचपीसीएल टैंक रोली सड़कों के दोनों तरफ लगी रहती हैं. अचानक से बाइक सवार किसी भी टैंक रोली के चपेट में आ जाते हैं. इस सड़क मार्ग पर हर साल कई लोगों की मौत हादसे में हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता. हमारी मांगे है कि तीनों मृतक के परिवार को सरकार उचित मुआवजा राशि दे. ताकि उनका परिवार चल सके'- मनीष कुमार, स्थानीय

चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः वहीं, इस संबंध में बिहटा थाना के एसआई ज्योति पुंज ने बताया कि लई मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवको को कुचल दिया. जिसमे तीनों की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन और सड़क के किनारे लगे एचपीसीएल टैंक रोली ट्रकों के ऊपर पथराव किया. जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने दिया है, साथ ही फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: प्रदेश में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन किसी न किसी की मौत सड़क हादसे में हो रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) का है. जहां देर रात बिहटा-लई मुख्य मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियंम डिपो के पास एक अज्ञात वाहन (Road Accident In Patna) ने बाइकसवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही घटनास्थल पर पहुंची बिहटा पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क पर लगे एचपीसीएल के कई टैंक रोली को भी लोगों ने तोड़ डाला.

यह भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

शादी समारोह से लौट रहे थे युवकः जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लई रोड स्थित एचपीसीएल डिपो के पास पंहुचते ही विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया और चालक मौके से फरार हो गया. घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक साथ एक गांव में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. युवकों कि पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विक्की कुमार (18 ) ,कुणाल कुमार (17) और अंकित कुमार (14) के रूप में की गई. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तकरीबन तीन घंटे तक सड़क जामकर बवाल काटा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अंचलाधिकारी

'एचपीसीएल की टैंक रोली ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला है. एचपीसीएल टैंक रोली सड़कों के दोनों तरफ लगी रहती हैं. अचानक से बाइक सवार किसी भी टैंक रोली के चपेट में आ जाते हैं. इस सड़क मार्ग पर हर साल कई लोगों की मौत हादसे में हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता. हमारी मांगे है कि तीनों मृतक के परिवार को सरकार उचित मुआवजा राशि दे. ताकि उनका परिवार चल सके'- मनीष कुमार, स्थानीय

चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः वहीं, इस संबंध में बिहटा थाना के एसआई ज्योति पुंज ने बताया कि लई मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवको को कुचल दिया. जिसमे तीनों की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन और सड़क के किनारे लगे एचपीसीएल टैंक रोली ट्रकों के ऊपर पथराव किया. जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने दिया है, साथ ही फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 11, 2022, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.