पटनाः हर दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच करने वाली संस्था आरएमआरआई गुरुवार की रात से बन्द हो गई है. इसकी जानकारी संस्थान के निदेश प्रदीप दास ने दी. एक वैज्ञानिक और आठ टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित होने के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया है.
संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने 19 जुलाई तक कोरोना सैंपल जांच बन्द करने का आदेश दे दिया है. हालांकि संस्थान को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद सोमवार से जांच दोबारा शुरू हो जाएगी.
17 से 19 जुलाई तक बन्द रहेगी संस्था
निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि एक वैज्ञानिक समेत दो शिफ्ट में काम करने वाले चार-चार टेक्नीशियन के संक्रमित हो जाने के कारण लैब बन्द करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि लैब में अब तक जितने भी कोरोना के सैम्पल थे, उनकी जांच गुरूवार रात तक पूरी कर ली गई है. अब यह सेवा 17 जुलाई से 19 जुलाई तक बन्द रहेगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 20 हजार 173, अब तक 167 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी उलझन
बता दें कि संस्था में रोजाना 2 हजार से भी अधिक कोरोना सैंपल जांच होती थी. लेकिन अब आरएमआरआई में फिलहाल जांच नहीं होने से कोरोना मरीजों के इलाज में देरी हो सकती है. संस्थान को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही दोबारा सोमवार से जांच शुरू होगी. तब तक के लिए कोरोना मरीजों के सैंपल जांच में देरी होना एक बड़ी समस्या है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उलझनें और बढ़ गई हैं.