पटना: बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राष्ट्रीय दलों के अलावे इस बार के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियां भी विधानसभा चुनाव के जरिेए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमक दिखाने के लिए उतर रही है. बिहार की क्षेत्रीय दलों ने बंगाल और असम के चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. जहां बंगाल में राजद ने तृणमूल के साथ गठजोड़ कर लिया है. तो वहीं, जदयू और हम पार्टी भी बंगाल के चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर रही है. वहीं, अब रालोसपा भी बंगाल और असम के चुनाव में अपने हाथ आजमाने जा रही है.
यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर NDA के सहयोगी दलों में कंफ्यूजन, जानें क्यों ?
असम के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पटना पार्टी दफ्तर
राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी को भले ही बिहार में एक भी सीट पर जीत न मिली हो. लेकिन पार्टी के नेताओं ने हार नहीं मानी है. पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में उतरने जा रही है. इसी सिलसिले में असम के रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष हजरत अली अपने टीम के साथ आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पटना स्थित कार्यालय पहुंचे. हजरत अली ने कहा कि संगठन हमारा काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनाव में पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि ग्वालपाड़ा, कामख्या, गुवाहाटी जिलों में हमने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें: लोजपा में टूट जारी, दिल्ली में बैठकर पार्टी बचाना चिराग के लिए चुनौती
उम्मीदवार का चयन शुरू
वहीं, असम से आईं रालोसपा के महिला प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष रूमी राजवंशी ने भी दावा किया कि असम में पार्टी ने महिलाओं को एकजुट किया है. उन्होंने कहा कि महिला हमारे पार्टी के बैनर तले लागातर शिक्षा सुधार और रोजगार के मुद्दे को लेकर वहां काम कर रही है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 9 मार्च से नामांकन शुरू हो रहा है. हमलोग अपने उम्मीदवार का चयन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने पहुंचे हैं.